22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: मधु कोड़ा के पूर्व पीए हरेंद्र सिंह की तलाश में देवघर पहुंची सीबीआई की टीम

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

मधु कोड़ा के पूर्व पीए हरेंद्र सिंह की तलाश में देवघर पहुंची सीबीआई की टीम

देवघर: पूर्व मुख्यमंंत्री मधु कोड़ा के पूर्व पीए हरेंद्र सिंह की तलाश में शनिवार को सीबीआई धनबाद की टीम देवघर पहुंची. सीबीआई, धनबाद के इंस्पेक्टर प्रभात प्रमाणिक देवघर स्थित भवन प्रमंडल कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एन देवनाथ से हरेंद्र सिंह के बारे में पूछताछ की. हरेंद्र सिंह 10 वर्ष पूर्व भवन प्रमंडल कार्यालय में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थापित थे. सीबीआई इंस्पेक्टर ने कार्यपालक अभियंता से हरेंद्र के कार्यकाल की पूरी जानकारी प्राप्त की. सीबीआई इंस्पेक्टर को बताया गया कि हरेंद्र सिंह दुमका पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कार्यपालक अभियंता हैं, उसके बाद सीबीआइ की टीम दुमका के लिए रवाना हो गयी. सीबीआइ इंस्पेक्टर प्रभात प्रमाणिक के अनुसार सीबीआई में हरेंद्र सिंह पर काफी पुराना मामला चल रहा है. 19 सितंबर को दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में उनकी उपस्थिति होनी है. सीबीआई कोर्ट से हरेंद्र सिंह को नोटिस भी जारी हुआ है. मालूम हो कि अभियंता हरेंद्र कोड़ा की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के पीए थे. मधु कोड़ा के खिलाफ पहले ही सीबीआई चार्जशीट कर चुकी है.

G20 समिट को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के डिनर में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

रांची: G20 समिट को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें रात्रिभोज में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का अवसर मिला.

शिवेंद्र नाथ दूबे बनाए गए 37वें राष्ट्रीय खेल के लिए झारखंड के चीफ डी मिशन

रांची: झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ दूबे को 37वें नेशनल गेम्स के लिए भारतीय ओलिंपिक संघ की ओर से झारखंड का चीफ डी मिशन बनाया गया है. इनके नेतृत्व में झारखंड की टीम गोवा में खेलने जायेगी. 37वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन गोवा में 25 अक्तूबर से किया जा रहा है.

मिट्टी बचाओ अभियान चला रहे स्वयंसेवक पहुंचे बीएयू, बताया मिट्टी का महत्व

रांची: ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवक मोहित निरंजन के नेतृत्त्व में स्वयंसेवकों का दल मिट्टी बचाओ अभियान के तहत बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) पहुंचा. भारत व्यापी साइकिल यात्रा के माध्यम से मिट्टी बचाओ अभियान चला रहे दल का स्वागत बीएयू के कृषि संकाय में डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही, एसोसिएट डीन (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) ई डीके रुसिया, यूनिवर्सिटी एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ बीके झा तथा कृषि महाविद्यालय में एनएसएस से जुड़े विद्याथियों ने किया. मोहित निरंजन ने बताया कि ‘सेव सॉयल’ अभियान ईशा फाउंडेशन का एक फ्लैगशिप कार्यक्रम है. मानव जीवन की रक्षा के लिए मिट्टी को बचाना आज सबसे आवश्यक हो गया है.

कोडरमा के जंगल में मिला नालंदा के युवक का शव

झुमरीतिलैया : कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड बीएड कॉलेज तिलैया बस्ती के पास जंगल से शनिवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. शव के पास से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मनीया डुमरांव गांव निवासी 32 वर्षीय मनीष कुमार (पिता धर्मेंद्र कुमार) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार जंगल में शव होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद घटनास्थल पर तिलैया पुलिस पहुंची व मामले की जांच-पड़ताल की. जिस जगह से युवक का शव बरामद हुआ है, वहां पेड़ पर गमछा से फांसी का फंदा बनाया हुआ पाया गया. ज्ञात हो कि जिस जंगल से यह शव बरामद किया गया है, उसके आसपास कई फैक्ट्रियां संचालित हैं. यहां बिहार समेत दूसरे प्रदेश के कई लोग काम करते हैं. ऐसे में पुलिस इन फैक्ट्रियों से भी मृतक के संबंध में अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

मणिपुर हिंसा के खिलाफ युवा कांग्रेस का रांची में कैंडल मार्च

रांची: युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफ़ताब आलम ने कहा कि आज का यह कैंडल मार्च मणिपुर में पिछले चार महीनों से चल रहे नरसंहार, इंसानियत को तार-तार करने वाली घटनाएं और महिलाओं व बच्चों के साथ हो रही हिंसा के विरोध में है. महानगर प्रभारी फहद खान ने कहा कि देश के लिए मोदी सरकार घातक है. हमारे देश के प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जमील अख़्तर ने किया. मौके पर प्रदेश महासचिव शादाब खान, अमरनाथ मुंडा, शिल्पी कुमारी,अनंत झा, कौशल किशोर, दीपक साहू, अंकित, इलियास, परवेज, एनयतुल्लाह, कलीम, आयुष, मोहसिन थे.

दुर्गा सोरेन की जयंती 10 सितंबर को, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे प्रतिमा का अनावरण

रांची: झामुमो के नेता व सीएम हेमंत सोरेन के बड़े भाई स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की जयंती 10 सितंबर को आयोजित की जायेगी. झामुमो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन रांची के दुर्गा सोरेन चौक पर किया गया है. चौक का सौंदर्यीकरण किया गया है. मुख्यमंत्री प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

राज्यपाल को आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन को लेकर किया आमंत्रित

रांची : आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब एवं कश्यप मेमोरियल आई बैंक का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला. संस्था के द्वारा किए गए कार्यों की एक स्मारिका उन्हें प्रस्तुत की गयी. प्रतिनिधिमंडल ने 14 सितंबर को आयोजित होने वाले “ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन” को लेकर आमंत्रित किया. इस क्रम में उन्हें रन फॉर विजन को लेकर नेत्रदान महादान से संबंधित टी-शर्ट दी गयी. कश्यप मेमोरियल आई बैंक द्वारा 2022 से अब तक 154 कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया गया है. पिछले 5 साल में 340 कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया गया है. अब तक कुल 801 कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया गया है.

रांची के सिकिदिरी में बल्ब चोरी के आरोप में उमेश मुंडा की पीट-पीट कर हत्या

सिकिदिरी (रांची), अनिल: रांची जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र की हरातु पंचायत के ढेलुवाखुटा निवासी उमेश मुंडा (27 वर्ष), पिता दुबे मुंडा की हत्या सिकिदिरी निवासी नीलकंठ प्रसाद (पिता स्व वाल्मीकि प्रसाद) ने बल्ब चोरी के आरोप में घर से लाकर डंडे से पीट-पीट कर कर दी. घटना शुक्रवार सुबह की बतायी जा रही है.

पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र से दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बेतला, संतोष कुमार: पलामू टाइगर रिजर्व के गारू पूर्वी प्रक्षेत्र से दो वन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार होने वालों में नावाडीह के नंदकेश्वर यादव व चकलवा के महेश परहिया के नाम शामिल हैं, जबकि दो आरोपी फरार हो गये. वनपाल रंजय कुमार ने बताया कि जंगल क्षेत्र में अपराधियों की धर पकड़ के लिए इन दिनों लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे जंगल से कीमती लकड़ियों को काटकर पटरा, चिरान बनाने का काम करते थे और इन्हें साइकिल से ले जा कर बेचते थे.

विश्व साक्षरता दिवस पर लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल ने चलाया जागरूकता अभियान, पढ़ाया साक्षरता का पाठ

रांची: विश्व साक्षरता दिवस पर लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल ने बड़गांई स्थित बाल निकेतन स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से छात्र-छात्राओं को कॉपी, पेंसिल एवं चॉकलेट्स वितरित किए गए. कार्यक्रम में क्लब की सचिव आस्था किरण ने कक्षा 6 से लेकर वर्ग 10 तक के 150 बच्चों के बीच शिक्षा और साक्षरता की महत्ता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला. जिंदगी में शिक्षा से अधिक बहुमूल्य कोई चीज नहीं होती है और ना ही शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र होती है. कार्यक्रम संयोजक रजनीश सिन्हा ने बताया कि साक्षरता का अर्थ है शिक्षित होना अर्थात पढ़ने और लिखने की क्षमता से संपन्न होना. निरक्षरता अंधेरे के समान है और साक्षरता प्रकाश के समान है. इसलिए व्यक्ति का साक्षर होना अतिआवश्यक है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यावरण संरक्षण चेयरपर्सन संजीत कुमार एवं संतोष अग्रवाल के साथ-साथ समाजसेवी रंजीत रंजन व गीता समेत अन्य उपस्थित थे.

Jharkhand Breaking News Live: मधु कोड़ा के पूर्व पीए हरेंद्र सिंह की तलाश में देवघर पहुंची सीबीआई की टीम
Jharkhand breaking news live: मधु कोड़ा के पूर्व पीए हरेंद्र सिंह की तलाश में देवघर पहुंची सीबीआई की टीम 1

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 सितंबर को आएंगे देवघर

रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 10 सितंबर को बाबा नगरी देवघर आएंगे. इसे लेकर बाबा नगरी देवघर में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्यों, प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, सभी जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों सहित सभी नेता व कार्यकर्ताओं को लालू प्रसाद यादव के स्वागत को लेकर बाबा नगरी देवघर अवश्य पहुंचने का निर्देश दिया है.

धनबाद के कतरासगढ स्टेशन पर और पांच ट्रेन का ठहराव शुरू, कोयलांचलवासियों में खुशी की लहर

कतरास: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के कतरासगढ स्टेशन पर और पांच ट्रेन का पुनः ठहराव शुरू हो गया है. जिससे कतरास कोयलांचलवासियों में खुशी का माहौल है. रेलवे ने रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, रांची गोड्डा एक्सप्रेस, कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस, कोलकाता मदार एक्सप्रेस ठहराव शुरू हो गया. जिसको लेकर कतरासवासियों व रेल आंदोलनकारियों में खुशी का माहौल है. रेल आंदोलनकारी शनिवार को कतरासगढ पहुंचकर खुशी जाहिर किया. राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि कतरास की जनता रेल के लिए राजनीतिक झंडा को छोड़ तिरंगा के बैनर तले आंदोलन किया गया और सरकार ने बंद डीसी लाईन को चालू कर दिया. उन्होंने रेल प्रबंधन से बंद अन्य ट्रेनों को पुनः चालू करें.

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा के करीबी को किया गिरफ्तार

खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के एतरे टोला से पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू का दाहिना हाथ दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, 6 गोली, वॉकी टॉकी सहित अन्य सामान बरामद किया है. वहीं मौके पर से लंबू बच निकलने में सफल रहा. इसकी जानकारी शनिवार को एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गेड़े पीएलएफआई का विस्तार कर रहा था और हथियार उपलब्ध कराता था. एसपी ने बताया कि गेड़े कई कांड में शामिल था.

गिरिडीह में नशीली दवा बेचने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, दवाएं बरामद

गिरिडीह. शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशीली दवा बेचने के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक शहर के चंदौरी रोड का रहने वाला शिवचरण कुमार है. शिवचरण की स्कूटी की डिक्की से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई है. पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार की सुबह मुफस्सिल थाना इलाके के कमलजोर में की है. बताया गया कि बीते कई माह से शिवचरण के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों से लेकर मुफस्सिल इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से नशीली दवाइयां की बिक्री की जा रही थी, जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा था. वहीं कई युवक भी इसकी चपेट में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे थे. इसी सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कमलजोर में छापेमारी कर शिवचरण को रंगे हाथ नशीली दवाइयां के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस शिवचरण से थाने में पूछताछ कर रही है.

रांची के नए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संभाला पदभार

रांची के नए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आज यानी शनिवार को पदभार संभाला है.

Jharkhand Breaking News Live: मधु कोड़ा के पूर्व पीए हरेंद्र सिंह की तलाश में देवघर पहुंची सीबीआई की टीम
Jharkhand breaking news live: मधु कोड़ा के पूर्व पीए हरेंद्र सिंह की तलाश में देवघर पहुंची सीबीआई की टीम 2

सिकीदिरी में एक युवक की हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

रांची : सिकीदिरी में एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इधर, हत्या के विरोध में गोला ओरमांझी सड़क को जाम कर दिया गया है.

देवघर एम्स में जल्द मिलेगी कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा

वर्ल्ड रिस्पॉन्सिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन व झारखंड ऑप्थेल्मोलॉजिकल सोसाइटी की ओर से नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया तथा शहर के वैद्यनाथ शंकर नेत्रालय में नेत्रदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय, वैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के एमडी डॉ एनडी मिश्रा, झारखंड आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ आरएन प्रसाद, सीएस डॉ रंजन सिन्हा, आइएमए देवघर के अध्यक्ष डॉ डी तिवारी, डॉ सतीश ठाकुर व हनुमान कथावाचक प्रदीप भैया ने किया. एम्स निदेशक डॉ वार्ष्णेय ने कहा कि देवघर के लोगों में सामाजिक जागरुकता अधिक है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को एम्स से उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एम्स में कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं डॉ एनडी मिश्रा ने नेत्रदान के बारे में समाज में फैले भ्रम को दूर किया तथा लोगों से नेत्रदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. सीएस डॉ रंजन सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार भी नेत्रदान के लिए जरूरी प्रबंध करने जा रही है. डॉ डी तिवारी ने कहा कि मरने के बाद भी दुनिया की खूबसूरती को देखते रहना चाहते हैं, तो नेत्रदान कीजिए. मंच संचालन रामसेवक सिंह गुंजन व धन्यवाद ज्ञापन पवन टमकोरिया ने की. मौके पर एसडी मिश्रा, सुबोध झा, आलोक मल्लिक, विपिन मिश्रा, राकेश राय, कुमार रंजन आदि थे.

पलामू के मेदिनीनगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल

पलामू के मेदिनीनगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति की पहचान संतोष राम के रूप में की गई है. वह दो नंबर टाउन मोहल्ला निवासी है. टीओपी-2 प्रभारी ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

कतरासगढ़ स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव आज से

धनबाद. यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद रेल मंडल के कतरासगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नौ सितंबर से शुरू हो जायेगा. यहां 13403/04 वनांचल एक्सप्रेस, 18619/20 रांची-गोंडा-रांची एक्सप्रेस, 18621/22 पटना-हटिया-पटना एक्सप्रेस, 19413/14 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस व 19607/08 कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जायेगा. नौ सितंबर से 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस सुबह 10.38 बजे, 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस सुबह 4.47 बजे, 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस रात 12.58 बजे, 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस रात 12.18 बजे, 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस रात 12.40 बजे, 18622 हटिया-पटना रात 2.10 बजे, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे, 13 सितंबर से 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे, 14 सितंबर से 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे व 15 सितंबर से 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. वहीं खलारी स्टेशन व गढ़वा स्टेशन पर भी कई ट्रेन का 12 सितंबर से ठहराव दिया गया है.

अन्नपूर्णा सेवा केंद्र की पहली वर्षगांठ आज

रांची. पहाड़ी रोड स्थित तिरुपति मंदिर के सामने श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा केंद्र चलाया जा रहा है. यह स्व सत्यनारायण नारसरिया व स्व शारदा देवी नारसरिया की पुण्य स्मृति में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा दूसरा संचालित केंद्र है. सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल व महामंत्री ललित कुमार पोद्दार ने बताया कि नौ सितंबर 2022 को इस केंद्र को शुरू किया गया था. इस सेवा का एक वर्ष पूर्ण हो रहा है. इस पर शनिवार को सुबह दस बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अन्नपूर्णा सेवा के सभी सेवादारों को सम्मानित किया जायेगा.

आज राष्ट्रपति की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने दिल्ली जायेंगे मुख्यमंत्री

जमीन खरीद-बिक्री के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की तिथि नौ सितंबर निर्धारित है. हालांकि, वह पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं जायेंगे. श्री सोरेन नौ सितंबर को जी-20 में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली जायेंगे. उल्लेखनीय है कि ईडी द्वारा दूसरा समन जारी किये जाने के बाद मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. मुख्यमंत्री ने 23 अगस्त को रिट पिटीशन दायर कर इसकी सूचना 24 अगस्त को ईडी को दी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक इंतजार करने का अनुरोध किया. रिट पिटीशन में उन्होंने पीएमएलए की धारा-50 और 63 की वैधता को चुनौती दी है. साथ ही यह भी कहा कि ईडी धारा-50 के तहत बयान दर्ज करने की कार्रवाई के दौरान ही गिरफ्तार कर लेती है. इसलिए समन जारी करने के बाद गिरफ्तारी का डर बना रहता है. मुख्यमंत्री ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए समन को स्थगित करने और पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश देने का अनुरोध किया है. इस बीच ईडी ने तीसरा समन जारी कर मुख्यमंत्री को नौ सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें