32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

JEE Main 2023: लोहरदगा के आयुष ने बढ़ाया जिले का नाम, जेईई मेन में इतने अंक लाकर बने झारखंड टॉपर

JEE Main Result 2023: जेईई मेन जनवरी सत्र के पेपर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया. लोहरदगा के आयुष कुमार सिंह 99.9956916 परसेंटाइल हासिल कर झारखंड टॉपर बने हैं. उन्होंने जेईई मेन के बाद अब जेइइ एडवांस की तैयारी शुरू कर दी है.

JEE Main Result 2023: एनटीए ने सोमवार देर रात जेईई मेन (JEE Main) जनवरी सत्र के पेपर-1 (बीई-बीटेक) का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें डोरंडा, रांची के आयुष कुमार सिंह 99.9956916 परसेंटाइल हासिल कर झारखंड टॉपर बने हैं. जेईई मेन जनवरी सत्र के झारखंड टॉपर आयुष कुमार सिंह ने कहा कि सफलता के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है. इस दौरान किस विषय को कम या ज्यादा समय देना है यह खुद तय करना होगा. जेईई मेन के बाद अगर जेईई एडवांस लक्ष्य है, तो पढ़ाई का तरीका बदलना होगा.

बेसिक नॉलेज के साथ हाईऑडर थिकिंग तैयार करना होगा. यह तभी संभव होगा, जब विषय की गंभीरता को समझेंगे. मैथ्स ही एक विषय है, जो स्कोर को बेहतर बना सकता है. इसका नियमित अभ्यास जरूरी है. जेईई मेन में फिजिक्स के ज्यादातर प्रश्न फॉर्मूला बेस्ड हाेते हैं, इसके लिए प्रश्नबैंक से तैयारी कर सकते हैं. वहीं, केमिस्ट्री के प्रश्न ट्रिकी हाेते हैं यानी सब्जेक्टिव और न्यूमेरिकल प्रश्नों का समान अनुपात होता है. इसके लिए एनसीइआरटी की किताब को पढ़ना जरूरी है. इसके अलावा छात्र आदित्य प्रकाश (99.9848042), साबिल अहमद (99.9827665), निशांत रंजन (99.9159799) व अपूर्व ओजस्वी (99.9094866) ने टॉप फाइव में जगह बनायी है. रांची से बीइ-बीटेक पेपर-1 के लिए 4700 अभ्यर्थियों में 4128 (88.42%) विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

लोहरदगा के रहने वाले हैं आयुष

आयुष मूल रूप से लोहरदगा के रहने वाले हैं. वह 12वीं की पढ़ाई एलएगार्डेन स्कूल, नामकुम से कर रहे हैं. उन्होंने जेईई मेन के बाद अब जेइइ एडवांस की तैयारी शुरू कर दी है. उनका लक्ष्य टॉप थ्री आइआइटी (बॉम्बे, दिल्ली या कानपुर) कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना है. उनके पिता रविभूषण सिंह हिंडालको में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं.

20 छात्रों को 100 परसेंटाइल, इनमें सभी लड़के

एनटीए द्वारा मंगलवार को घोषित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी संस्करण के नतीजों में 20 प्रतिभागियों ने ‘परफेक्ट 100’ स्कोर हासिल किये हैं. 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी लड़के हैं. इनमें सामान्य वर्ग से 14, अन्य पिछड़ा वर्ग से चार और सामान्य-इडब्ल्यूएस और अनुसूचित जाति वर्ग से एक-एक प्रतिभागी शामिल हैं. लड़कियों में 99.997259 परसेंटाइल एनटीए स्कोर के साथ मीसाला प्रणाथी श्रीजा ने टॉप किया है.

कैटेगरी वाइज टॉपर

  • कैटेगरी – नाम – अंक

  • लड़की – मीसाला प्रणाथी – 99.997

  • जनरल – बिकिना अभिनव- 100

  • दिव्यांग – मो साहिल अख्तर- 99.984

  • एससी – देशांक प्रताप सिंह – 100

  • एसटी – धीरावत तनुज – 99.990

Also Read: झारखंड की छात्रा को मिला IIIT के इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज, पहले भी मिला चुका है इन कंपनियों से ऑफर
JEE मेन अप्रैल सत्र का रजिस्ट्रेशन शुरू

एनटीए की ओर से जनवरी सत्र के बाद जेईई मेन अप्रैल सत्र का रजिस्ट्रेशन मंगलवार देर रात से शुरू कर दिया जायेगा. इच्छुक अभ्यर्थी 07 फरवरी से 07 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. परीक्षा 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल को होगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें