पिपरवार. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव इकबाल हुसैन ने पिपरवार जीएम को 13 सूत्री मांग पत्र दिया है. जिसमें क्षेत्र की संगठित-असंगठित मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी है. इसके अलावा विस्थापन की समस्या, सीसीएल कर्मियों के आवास की मरम्मत, विस्थापितों की लंबित नौकरी, मुआवजा, वन पट्टा, असंगठित मजदूरों का बी फार्म पर हाजरी, राजधर साइडिंग में रोजगार, स्थानीय युवकों की आउटसोर्सिंग कंपनियों में बहाली की मांग की गयी है. वहीं, बचरा अस्पताल में दवा की कमी, सैप में गड़बड़ी आदि समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

