22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chokhi Dhani: जूनियर चैंबर की अनोखी पहल, रांची में राजस्थान की पहचान चोखी धानी – पधारो सा!!

Chokhi Dhani: रांची के लोगों को 17 और 18 दिसंबर को राजस्थान की झलक मोरहाबादी मैदान में देखने को मिलेगी. जूनियर चैंबर इंटरनेशनल ने दो दिवसीय ‘चोखी धानी’ का आयोजन किया है. चैंबर ने कहा है कि रांची में यह अपनी तरह का पहला आयोजन होगा.

झारखंड (Jharkhand News) की राजधानी रांची (Ranchi News) में आपको दो दिन तक राजस्थान (Rajasthan) का माहौल मिलने वाला है. 17 और 18 दिसंबर को राजधानी के मोरहाबादी (Morabadi Maidan) स्थित संगम गार्डन (Sangam Garden) में चोखी धानी का आयोजन होने वाला है. आयोजन जूनियर चैंबर इंटरनेशनल ने किया है. जेसीआई ने लोगों को इस तरह से आमंत्रित किया है, ‘चोखी धानी – पधारो सा!!’

रांची के लोगों को मिलेगा नया अनुभव

जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (Junior Chamber International – JCI) के पदाधिकारियों का कहना है कि वे हमेशा से कुछ अलग करते रहे हैं. अपनी रांची शहर के लोगों को नया अनुभव देने की कोशिश करते हैं. इसलिए एक बार फिर नये कार्यक्रम से जनता को रू-ब-रू करवायेंगे, जिसमें लोगों को काफी आनंद आयेगा.

Also Read: जेसीआई एक्सपो का संडे धमाल: रांची एक्सपो उत्सव में पहुंचे एक लाख से ज्यादा लोग

राजस्थान की पहचान है ‘चोखी धानी’

जेसीआई ने कहा है कि ‘चोखी धानी’ राजस्थान की पहचान है. वह रांची के लोगों को भी उससे परिचित कराना चाह रहे हैं. यह कार्यक्रम शहर के लोगों को बिल्कुल नया और अनोखा अनुभव देने वाला है. चैंबर की मानें, तो रांची में यह इस तरह का पहला इवेंट होगा.

‘चोखी धानी’ के स्पेशल अट्रैक्शंस

इस इवेंट में राजस्थानी हाट-बाजार, राजस्थानी गेम जोन, लाइव राजस्थानी डांस, लाइव राजस्थानी म्युजिक, कठपुतली नाच, राजस्थानी तंबोला, राजस्थान की स्पेशल थाली, मेहंदी, टैटू, फायर जगलिंग और राजस्थान के विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे.

Also Read: 13-14 जुलाई को जेसीआई महिला विंग की ओर से ”सावन सिंधारा” का आयोजन, पोस्‍टर रिलीज

राजस्थान के व्यंजन होंगे मुख्य आकर्षण

जेसीआई रांची की कोशिश होगी कि शहर में रहने वाले लोगों को रांची में रहते हुए ही राजस्थान की झलक दिख जाये. इस इवेंट में बच्चों से बड़ों तक के लिए कुछ नया और अलग रहेगा. इस ‘चोखी धानी’ का मुख्य आकर्षण राजस्थान के व्यंजन होंगे, जो राजस्थानी थाली की तरह परोसी जायेगी.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel