प्रतिनिधि, चान्हो.
प्रखंड के चलियो गांव में शनिवार को देवउठान जतरा का आयोजन किया गया. 22 पाड़हा देवउठान जतरा समिति की ओर से आयोजित जतरा में भाजपा के युवा नेता सन्नी टोप्पो मुख्य अतिथि व जिप सदस्य आशुतोष तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. जतरा के आयोजन के लिए सन्नी टोप्पो ने 22 पाड़हा समिति की सराहना की. कहा कि जतरा हमारी संस्कृति, परंपरा और सामुदायिक एकता का प्रतीक है. साथ ही जतरा हमें अपनी जड़ों से भी जोड़े रखता है. उन्होंने युवा वर्ग को अपनी संस्कृति और परंपरा को सहेज कर रखने के लिए आगे आने का आह्वान किया. कहा कि युवा पीढ़ी को समझना होगा कि वही हमारी इस समृद्ध विरासत के संरक्षक हैं. जतरा में शामिल हुए विभिन्न गांव के खोड़हा ने मांदर व नगाड़े की थाप पर पारंपरिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. इस अवसर पर जिप सदस्य आशुतोष तिवारी की अनुशंसा पर 15वें वित्त मद से जतरा परिसर में बनने वाले जतरा खूंटा निर्माण का शिलान्यास भी किया गया. जतरा के सफल आयोजन में 22 पाड़हा देवउठान जतरा समिति के अध्यक्ष चंपा उरांव, सचिव सोनू उरांव, कोषाध्यक्ष मतिया पहान, संजय उरांव शिवशंकर उरांव, उमेश उरांव, धरमू उरांव, जितेन्द्र उरांव, करमू महतो, फूलचंद उरांव, रामनंदन टाना भगत, नारु भगत, जितेंद्र मुंडा, राजेश मुंडा, सुरेश गोप, मनोज उरांव, राहुल उरांव, बबलू उरांव, छोटू उरांव, कारो पहान, सुरेश उरांव आदि ने सहयोग किया.चलियो में 22 पाड़हा देवउठान जतरा, भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने कहा
चान्हो 1, जतरा में बोलते भाजपा के नेता सन्नी टोप्पो व उपस्थित अन्य लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

