रांची. जापानी एनीमे फिल्म डीमन स्लेयर: इनफिनिटी कैसल रांची समेत देश के विभिन्न शहरों के मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर टीनएजर्स के बीच खास क्रेज दिख रहा है. सुबह से लेकर देर रात तक चल रहे शो में भारी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं. इसमें बच्चों से लेकर बड़े भी शामिल हैं. रांची के प्रमुख मल्टीप्लेक्स में तीन से ज्यादा शो चल रहे हैं. पोपकॉर्न सिनेमा के मैनेजेर रिक्की वर्मा ने बताया कि डीमन स्लेयर : इनफिनिटी कैसल का क्रेज है. पहले दो ही शो चला रहे थे. फिल्म की मांग को देखते हुए शो बढ़ाये गये. शो में 80 से 90 प्रतिशत तक सीट फुल हो रहे हैं. यह फिल्म जापानी एनिमेटेड फिल्म है. यह फिल्म इस सीरीज के अंतिम युद्ध की शुरुआत है. फिल्म में मुख्य पात्र तंजीरो और अन्य डीमन स्लेयर कोर के सदस्य, डीमन किंग मुजान के छिपे हुए ठिकाने, इनफिनिटी कैसल में फंस जाते हैं. यहीं पर डीमन स्लेयर्स और डीमन्स के बीच अंतिम और सबसे बड़ी लड़ाई शुरू होती है.फिल्म को लेकर युवाओं की राय
अलग-अलग फाइटिंग स्टाइल्स बहुत पसंद आयी
फिल्म देखकर आए आठवीं के मितेश बताते हैं कि तंजीरो और उसकी बहन के बीच का प्यार ही वह मुख्य कारण है जिसकी वजह से डीमन स्लेयर पसंद है. पूरी फिल्म मुझे कमाल की लगी. 12वीं की छात्रा इशिका ने कहा कि मुझे इसमें सबसे ज्यादा भावनात्मक गहराई पसंद आई, जहां किरदार अपनी जिंदगी और मौत के फैसले का सामना करते हैं. आठवीं के उन्मुक्त दास कहते हैं फिल्म में मुजान के सबसे शक्तिशाली राक्षसों से अंतिम लड़ाई दिखायी गयी. सबसे दिलचस्प हिस्सा वह था जब महल के हर कमरे और मोड़ पर नयी चुनौतियां सामने आयी. इससे डीमन स्लेयर कॉर्प्स की ताकत और दृढ़ निश्चय स्पष्ट रूप से दिखाई दिया. आठवीं के सतीश कुमार ने कहा कि फिल्म बहुत अच्छी थी. एनीमेशन और निर्देशन दोनों ही बेहतरीन थे. शिवेन ने कहा कि मुझे किरदारों की अलग-अलग फाइटिंग स्टाइल्स बहुत पसंद आयी. हर किरदार का अपना अनोखा अंदाज है. आदित्य ने कहा कि बैकग्राउंड म्यूजक और साउंड इफेक्ट्स हर सीन को और ज्यादा प्रभावी और दिल धड़काने वाला बना देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

