10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले बंगाल के जयदेव राउत का रांची में जोरदार स्वागत, रक्तदान को लेकर कर रहे जागरूक

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के जयदेव राउत ने हर घर रक्तदाता का संदेश देने के उद्देश्य से 1 अक्टूबर, 2022 को कोलकाता से साइकिल यात्रा शुरू की है. ओडिशा, घाटशिला, तमाड़ होते हुए रविवार को साइकिल यात्रा के क्रम में उनका रांची आगमन हुआ. सोमवार को इनका जोरदार स्वागत किया गया.

रांची: रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के जयदेव राउत साइकिल से भारत भ्रमण पर हैं. इसी क्रम में सोमवार को रांची में उनका जोरदार स्वागत किया गया. रिम्स में निदेशक प्रो डॉ राजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया, वहीं गुरुनानक सत्संग सभा, रांची की ओर से सादे समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया.

रिम्स निदेशक व ब्लड बैंक प्रभारी ने किया स्वागत

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के जयदेव राउत ने हर घर रक्तदाता का संदेश देने के उद्देश्य से 1 अक्टूबर, 2022 को कोलकाता से साइकिल यात्रा शुरू की है. ओडिशा, घाटशिला, तमाड़ होते हुए रविवार को साइकिल यात्रा के क्रम में उनका रांची आगमन हुआ. सोमवार को जयदेव राउत रिम्स ब्लड बैंक पहुंचे. रिम्स पहुंचने पर निदेशक प्रो डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. मौके पर चिकित्सा उपाधीक्षक कर्नल डॉ शैलेश त्रिपाठी, ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ सुषमा समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.

Also Read: सीयूजे: एंट्रेंस टेस्ट से पीएचडी प्रोग्राम्स में होगा एडमिशन, इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

रक्तदान के लिए लोगों को कर रहे जागरूक

जयदेव राउत देशभर में रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर निकले हैं, ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए. उनका कहना है कि देश में रक्तदान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े, ताकि किसी जरूरतमंद या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके. मंगलवार को वह पुरुलिया के लिए प्रस्थान करेंगे.


Also Read: रोजगार मेला: झारखंड में 790 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने युवाओं से कही ये बात

गुरुनानक सत्संग सभा ने जयदेव राउत को किया सम्मानित

स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हुगली निवासी जयदेव राउत को गुरुनानक सत्संग सभा ने सोमवार को सम्मानित किया. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड, रांची में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारत भ्रमण पर साइकिल से निकले जयदेव राउत की मुहिम को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा सम्मानित किया गया. एक सादे समारोह में सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने गुरुद्वारा साहिब में जयदेव राउत को गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर और मनीष मिढ़ा ने मोमेंटो प्रदान किया. दीपक नंदा ने माला पहनाकर सम्मानित किया. जयदेव राउत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को श्रद्धापूर्वक माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया. गुरु नानक सत्संग सभा और गुरुनानक सेवक जत्था ने जयदेव राउत को शेष सफर के लिए शुभकामनाएं दी.

Also Read: झारखंड: सड़क हादसे में महिला मजदूर की मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम, मजदूरी कर घर-परिवार चलाती थी मृतका

पश्चिम बंगाल के हुगली के हैं जयदेव राउत

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के निवासी जयदेव राउत ने बातचीत में बताया कि वे अपनी इस मुहिम में अभी तक धनबाद, पटना, मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, जमशेदपुर का दौरा करते हुए रांची पहुंचे हैं और यहां से आज सोमवार को मुरी और पुरुलिया होते हुए वापस कोलकाता पहुंचेंगे. उनके सम्मान कार्यक्रम में अर्जुन देव मिढ़ा, नरेश पपनेजा, मनीष मिढ़ा, सूरज झंडई, अतुल गेरा, दीपक नंदा, विशेष काठपाल, यश बेदी, वंश डावरा, हर्षित बजाज, गगनदीप सिंह, सरदार पिंदे सिंह, राकेश घई, जयंत मुंजाल, दीपक तलेजा, रुद्र गिरधर, गीतांशु तेहरी, वरुण गेरा और पुनीत अरोड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read: रांची: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, एकल अभियान व ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel