19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में जगन्नाथपुर रथ मेले को लेकर भव्य तैयारी, जानें क्या-क्या है व्यवस्था

जगन्नाथपुर मेला भी सज चुका है. झूले आकर्षित कर रहे हैं. वहीं मांदर, नगाड़ा, ढाक व ढोलक से भी मेला सज गया है. नगर निगम की 41 सिटी बसें श्रद्धालुओं को मेला स्थल तक पहुंचाने व मेला से अपने गंतव्य तक छोड़ने का काम करेगी.

Jagannathpur Rath Mela 2023: जगन्नाथपुर रथ मेला का उल्लास 20 से 29 जून तक रहेगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग जगन्नाथ महोत्सव 2023 का आयोजन कर रहा है. मेला परिसर में राज्य की स्थानीय लोक कला से रूबरू कराया जायेगा. इसके लिए विभाग ने खास मंच तैयार किया है. कलाकार लोक गीत-नृत्य, सुगम संगीत, नृत्य नाटिका, मॉडर्न नागपुरी, नाटक, बांसुरी वादन की प्रस्तुति देंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से शाम छह बजे तक होंगे. संयोजक डॉ जयकांत इंदवार ने बताया कि जगन्नाथ महोत्सव के जरिये राज्य की विलुप्त होती जाति व लोक कला को जीवंत करने की पहल की जा रही है.

25 जून को खास आयोजन

सज गया जगन्नाथपुर मेला

जगन्नाथपुर मेला भी सज चुका है. झूले आकर्षित कर रहे हैं. वहीं मांदर, नगाड़ा, ढाक व ढोलक से भी मेला सज गया है. गुमला, खूंटी आदि जिलों के कारीगर जुटे हुए हैं. गुमला के छोटू महली ने बताया कि वह नगाड़ा और ढाक बेचने पहुंचे हैं. इसकी कीमत 2500 से लेकर 7000 रुपये तक है. वहीं खूंटी के अनिल नायक व विष्णु नायक ढोलक लेकर आये हैं, जिसकी कीमत 500 से 1500 रुपये के बीच है. परंपरागत मिठाई शक्करपाला और बालूशाही 120 से 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. पुरुलिया के काजल सिंह ने बताया कि वे लोग कई सालों से यहां आ रहे हैं. मेला स्थल पर लोहा और स्टील के बर्तन, परंपरागत औजार, घरेलू साज-सज्जा की चीजें भी बिक रही हैं.

Also Read: रांची में पहली बार 70 फीट की ऊंचाई पर मचेगी सुनामी, जानें इस बार जगन्नाथपुर रथ मेले में क्या-क्या है खास
मेला के लिए 41 सिटी बसें चलेंगी

नगर निगम की 41 सिटी बसें श्रद्धालुओं को मेला स्थल तक पहुंचाने व मेला से अपने गंतव्य तक छोड़ने का काम करेगी. सभी चालकों से कहा गया है कि वे मेला खत्म होने तक मेला स्थल में हर बस का स्टॉपेज 10 मिनट केे लिए करें, ताकि लोग निगम की सिटी बसों की सवारी कर सकें. इसके तहत कचहरी से जगन्नाथपुर मेला के लिए सिटी बस का किराया 20 रुपये निर्धारित किया गया है.

पांच चलंत शौचालय व पांच पानी के टैंकर रहेंगे

प्रशासक शशि रंजन ने पूरे मेला परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. मंदिर के आसपास की सभी सड़कों पर कूड़ा उठाव के साथ ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव और मेला परिसर क्षेत्र में खराब लाइट की मरम्मत कराने को कहा है़ रथयात्रा के दौरान नगर निगम मेला परिसर में पानी के पांच टैंकर व पांच चलंत शौचालय की व्यवस्था की गयी है. नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे मेला परिसर में यहां-वहां कचरा न फेंके, बल्कि कचरे को डस्टबीन में ही डालें.

Also Read: जगन्नाथपुर रथ यात्रा को लेकर रांची में ऐसी होगी ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था, देखें रूट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel