29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JAC Board Exam: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से, 6.80 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल, जानें क्या है तैयारी

झारखंड में आज से 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है, जैक ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. 6.80 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे. इसके लिए 1256 व इंटर के लिए 680 केंद्र बनाये गये हैं

रांची : राज्य में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा गुरुवार(24मार्च) से शुरू हाे रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. कुल 6,80446 परीक्षार्थियों के लिए 1936 केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक की परीक्षा में 3,99010 व इंटर में 2,81436 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मैट्रिक के लिए 1256 व इंटर के लिए 680 केंद्र बनाये गये हैं.

जिन स्कूल-कॉलेजों में पूर्व में परीक्षा केंद्र बनाये जाते थे, वहां सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की सूचना नियंत्रण कक्ष में दी जा सकती है. इसके लिए दूरभाष संख्या 7485093436 व 7485093433 पर संपर्क किया जा सकता है. परीक्षा को लेकर जिलों में भी परीक्षा कोषांग बनाया गया है. परीक्षा कोषांग हर दिन की रिपोर्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेजेगा. बता दें कि प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा

जैक कार्यालय में बना नियंत्रण कक्ष

फोन नंबर 7485093436

और 7485093433

  • आज से 6.80 लाख विद्यार्थी देंगे मैट्रिक व इंटर की परीक्षा

  • मैट्रिक 399010 कुल परीक्षार्थी

  • 1256 कुल परीक्षा केंद्र

  • इंटर 281436 कुल परीक्षार्थी

  • 680 कुल परीक्षा केंद्र

मैट्रिक, इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर हो गयी है. परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को हमारी ओर से शुभकामनाएं.

डॉ अनिल कुमार महतो, अध्यक्ष जैक

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें