11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका की शादी में रोड़ा, पहले खुखरी गेस्ट हाउस आवंटित, फिर कैंसिल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड को गौरवान्वित करनेवाली तीरंदाज दीपिका कुमारी की शादी 30 जून को है. विवाह स्थल के रूप में डोरंडा जैप वन स्थित खुखरी गेस्ट हाउस को बुक किया गया था.

रांची : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड को गौरवान्वित करनेवाली तीरंदाज दीपिका कुमारी की शादी 30 जून को है. विवाह स्थल के रूप में डोरंडा जैप वन स्थित खुखरी गेस्ट हाउस को बुक किया गया था. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने नौ जून को मंजूरी भी दे दी थी, लेकिन अचानक 10 जून को यह एलॉटमेंट कैंसिल कर िदया गया. तर्क दिया गया कि सेलिब्रिटी खिलाड़ी होने के कारण उनकी शादी में 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा होती, इसलिए एलॉटमेंट कैंसिल कर दिया गया है.

दीपिका कुमारी अपनी टीम के साथी खिलाड़ी अतनु दास को अपना हमसफर बनाने जा रही हैं. दोनों की मंगनी दिसंबर 2018 में हुई थी. इस शादी का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. शादी की तारीख तय होने के बाद दीपिका के परिवारवालों ने नौ जून को रांची के डोरंडा जैप वन स्थित खुखरी गेस्ट हाउस बुक कर दिया.

10 जून को शादी का कार्ड भी छपवा लिया गया, जिसमें विवाह स्थल खुखरी गेस्ट हाउस बताया गया. इसी बीच पता चला कि पुलिस मुख्यालय ने खुखरी गेस्ट हाउस का एलॉटमेंट कैंसिल कर दिया गया. इससे संबंधित जानकारी दीपिका के यहां विभाग की ओर से इसी दिन भेजी गयी, लेकिन उनके द्वारा पत्र रिसीव नहीं किया गया. फिर पत्र को उनके व्हाट्सऐप पर भेजा गया.

खुखरी गेस्ट हाउस बुक

करने के लिए दीपिका की तरफ से नौ जून को दिया गया था आवेदन

उसी दिन पुलिस मुख्यालय ने कर दिया एलॉट, 10 जून को एलॉटमेंट कैंसिल कर दिया गया

उठ रहे हैं सवाल

जिस बेटी ने अपने हुनर से झारखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया, उसकी शादी में पुलिस मुख्यालय का शादी स्थल खुखरी गेस्ट हाउस कैंसिल करना सवाल खड़े करता है. इसके पीछे अगर वजह सिर्फ लाॅकडाउन है, तो खुखरी गेस्ट हाउस एलॉट करते समय यह याद कैसे और क्यों नहीं रहा? फिर ऐसा क्या हुआ कि रात बीतने के बाद जवाबदेह लोगों को अपनी जवाबदेही याद आयी? यह सवाल कायम है.

मंशा गलत नहीं, सेलेब्रिटी के कारण 50 से ज्यादा की भीड़ लगती : एडीजी

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी मुख्यालय मुरारी लाल मीणा ने कहा कि दीपिका खिलाड़ी और सेलेब्रिटी हैं. इस वजह से उनकी शादी में कई सेलेब्रिटी, खिलाड़ी, मीडिया पर्सन, वीवीआइपी और अन्य लोगों का जुटान होता. लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं होनी चाहिए.

इसलिए ऐसा निर्णय अधिकारियों की मंत्रणा के बाद लिया गया है. दीपिका की शादी के लिए खुखरी गेस्ट हाउस का एलॉटमेंट कैंसिल करने के पीछे पुलिस मुख्यालय की कोई गलत मंशा नहीं है. हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है. लॉकडाउन के बाद भविष्य में जब भी खुखरी गेस्ट उनको चाहिए होगा विधिवत उनको दिया जायेगा. इस संबंध में दीपिका ने बात करने से इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें