9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड में पेवर ब्लॉक बिछाये जाने के मामले में जांच का निर्देश

रांची के रातू रोड में एलिवेटेड रोड निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है. इसके बावजूद नगर विकास विभाग ने पिस्का मोड़ से जाकिर हुसैन पार्क तक सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक बिछवा दिया. वहीं, स्वामी सहजानंद रोड के निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है.

Ranchi news: रातू रोड में एलिवेटेड रोड निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है. इसके बावजूद नगर विकास विभाग ने पिस्का मोड़ से जाकिर हुसैन पार्क तक सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक बिछवा दिया. वहीं, स्वामी सहजानंद रोड के निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है, जिसकी वजह से निर्माण के कुछ माह बाद ही सड़क बदहाल हो गयी.

सड़क निर्माण के मुद्दे को लेकर बैठक

उक्त दोनों ही मुद्दे सांसद संजय सेठ ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में उठाये. इस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संबंधित अधिकारियों को दोनों मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि एलिवेटेड रोड की स्वीकृत मिलने बाद भी यदि रातू रोड में पेवर बिछाया गया है, तो यह सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला है. सांसद श्री सेठ ने कहा कि यह सरकारी राशि के अपव्यय का मामला है. विभाग द्वारा जिस समय यह काम कराया जा रहा था, उसी वक्त आपत्ति दर्ज करायी गयी थी. मेयर आशा लकड़ा ने भी कहा कि उन्होंने यह काम करने से मना किया था, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गयी. सांसद ने मामले की जांच के साथ यह मांग भी की कि एलिवेटेड रोड बनाने के दौरान जो पेवर ब्लॉक निकाले जायेंगे, नगर निगम जरूरत के हिसाब से शहर के विभिन्न हिस्सों में फुटपाथ बनाने के लिए उनका उपयोग कर सकता है.

Also Read: Jharkhand Weather: राज्य में 23 से 25 तक होगी हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

स्कूल में शिक्षक नहीं, बगल में ही है शराब की दुकान

सांसद ने बैठक में अनगड़ा की चिलदाग बस्ती के सरकारी स्कूल का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में 2200 विद्यार्थी हैं, लेकिन छात्रों की संख्या के अनुपात में यहां शिक्षक नहीं हैं. आठ कमरे का नया भवन बनकर तैयार है, लेकिन स्कूल को हैंडओवर नहीं किया जा रहा है. हालत यह है कि अगर एक दिन सभी बच्चे स्कूल आ जायें, तो बैठने की जगह नहीं मिलेगी. इसलिए बच्चों को रोटेशनवाइज स्कूल में बुलाया जाता है. सांसद ने बताया कि स्कूल के बगल में शराब की दुकान भी है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को फटकार लगायी और तीन दिनों के अंदर शराब दुकान हटवाने को कहा. साथ ही स्कूल में शिक्षक की पदस्थापना का निर्देश भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें