12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रांची से खुलनेवाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें आज रद्द रहेंगी

कुड़मी आंदोलन के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुई‍. आंदोलन के दूसरे दिन गुरुवार को रांची से खुलनेवाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें आज रद्द रहेंगी. वहीं, कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

Indian Railways News: कुड़मी समाज द्वारा शुरू किये गये आंदोलन की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें प्रभावित रहीं. गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी. बुधवार को ट्रेन संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (08696) रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल रद्द रही. इसके अलावा हावड़ा-हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की जगह मेदनीपुर, आद्रा, बोकारो स्टील सिटी, मुरी होकर गुरुवार को रांची पहुंचेगी. नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमो, भोजूडीह, आद्रा हिजली होकर जायेगी. ट्रेन संख्या 03597 रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को आद्रा स्टेशन से खुलेगी. यह ट्रेन रांची से आद्रा के बीच रद्द रहेगी.

15 ट्रेनें निलंबित, आठ का मार्ग परिवर्तन

आदिवासी कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण रेलवे की ओर से 15 ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है,.जबकि आठ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और नौ ट्रेनों का संक्षिप्त समापन किया गया. इस आंदोलन से प्रतिदिन रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा. आंदोलन जारी रहा, तो निलंबित ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है.

ट्रेनें रद्द, स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़

खड़गपुर मंडल की बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द हो जाने के बाद दैनिक यात्रियों के साथ लंबी दूरी के यात्रियों काे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द होने से हावड़ा स्टेशन, खड़गपुर स्टेशन और सांतरागाछी पर यात्रियों की काफी भीड़ रही. यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा व खड़गपुर स्टेशनों पर हेल्प डेस्क खोले गये थे.

Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज 95 ट्रेनें रहेंगी रद्द और डाइवर्ट, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

रांची रेल मंडल से आज ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

– ट्रेन संख्या (22892) रांची-हावड़ा एक्सप्रेस,

– ट्रेन संख्या (22891) हावड़ा -रांची एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (22823) भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी

– ट्रेन संख्या (18615) हावड़ा-हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18616) हटिया-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18085) खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18086) रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18036) हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18035) खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (03598) आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर स्पेशल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें