28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड: रेल यात्री कॉकरोच से परेशान, सोना और खाना हुआ हराम, साफ सफाई पर सलाना होते हैं 12 करोड़ खर्च

तीन दिन पूर्व ट्रेन संख्या 22838 एर्नाकुलम-हटिया ट्रेन से यात्रा कर रहे मृणाल वाढ़ेर ने ट्वीट कर कॉकरोच से हो रही परेशानी की जानकारी रेल मंत्री व डीआरएम को दी थी

रांची रेल डिवीजन रेल यात्रियों से बेहतर सुविधाओं के नाम पर अधिक पैसे तो वसूल रहा है, लेकिन उनकी परेशानियों को दूर नहीं कर पा रहा है. कई ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोचों में कॉकरोच की भरमार है. हालत यह हो गयी है कि यात्रा के दौरान लोग परेशान हो जा रहे हैं. ट्रेन संख्या 18615 (हावड़ा-रांची क्रियायोगा एक्सप्रेस) के एसी कोच बी-5 के सीट नंबर 28 में यात्रा कर रही डॉ दीक्षा सिन्हा ने रेलवे को ट्वीट कर कोचरोच से हो रही परेशानी की जानकारी दी.

जिस पर डीआरएम ने री-टूवीट कर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं तीन दिन पूर्व ट्रेन संख्या 22838 एर्नाकुलम-हटिया ट्रेन से यात्रा कर रहे मृणाल वाढ़ेर ने ट्वीट कर कॉकरोच से हो रही परेशानी की जानकारी रेल मंत्री व डीआरएम को दी थी. यात्री का कहना है कि इतना पैसा खर्च करने के बाद भी कोकरोच से रात भर परेशानी हुई. कॉकरोच के कारण अन्य यात्री भी ना तो ट्रेन में खाना खा पाये और ना ही रात में सो सके. कई यात्रियों के बैग में कॉकरोच घुस गये.

ट्रेन की सफाई व मेंटेनेंस पर सालाना 12 करोड़ खर्च

रांची रेल डिवीजन से चलनेवाली ट्रेनों में साफ-सफाई पर सालाना करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि औसतन 12 करोड़ रुपये वाशिंग लाइन में ट्रेन की सफाई पर और रनिंग ट्रेन पर छह करोड़ खर्च होते हैं.

साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी रखने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

प्रदीप गुप्ता, डीआरएम, रांची रेल

आज से 28 तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का परिचालन

रांची/धनबाद. दक्षिण-पूर्व रेलवे के तालगड़िया व बोकारो एन केबिन आद्रा डिवीजन के बीच नयी लाइन (दोहरीकरण) के निर्माण के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कारण धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन 25 से 28 जुलाई तक प्रभावित रहेगा. 25 से 28 जुलाई तक ट्रेन 13503 व 13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस और 13319 व 13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वहीं 18019 व 18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी तक चलायी जायेगी और यह ट्रेन यहीं से वापस आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें