20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में इस दिन से शुरू होगा इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर, राज्यपाल CP राधाकृष्णन करेंगे उद्घाटन

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 11 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर 28 अप्रैल से शुरू होनेवाला है. समापन आठ मई को होगा. इसका उद्घाटन शनिवार की शाम चार बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे.

India International Mega Trade Fair: झारखंड चेंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में 11 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर 28 अप्रैल से शुरू होनेवाला है. समापन आठ मई को होगा. इसका उद्घाटन शनिवार की शाम चार बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे. दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक फेयर में खरीदारी की जा सकेगी. ये बातें झारखंड चेंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने बुधवार को चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

हर प्रकार के सामान मिलेंगे

झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि फेयर में जरूरत के हर सामान मिलेंगे. हर 3,000 रुपये की खरीदारी पर निश्चित उपहार मिलेगा. प्रवेश शुल्क 30 रुपये है. पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी ने कहा कि हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे.

30 को मेगा ट्रेड फेयर में दिया जायेगा प्रशंसा पत्र

झारखंड चेंबर और वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय ऑनलाइन सर्टिफिकेट स्किल अपग्रेडिंग प्रोग्राम की शुरुआत चेंबर भवन में हुई. कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन एंड मैनेजमेंट, रांची यूनिवर्सिटी और माधवी श्याम एजुकेशनल ट्रस्ट जैसी संस्थाओं के विद्यार्थी शामिल हुए. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि झारखंड चेंबर की ओर से सभी प्रतिभागियों को मोरहाबादी मैदान में लगाये जा रहे मेगा ट्रेड फेयर में एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट 30 अप्रैल को प्रदान किया जायेगा. यह वर्कशॉप फैशन डिजाइनर, लघु एवं मध्यम वस्त्र उद्योग एवं बुटिक उद्योग से जुड़े उद्यमियों के लिए उपयोगी है. यह वर्कशॉप पूरे देश में चलाया जा रहा है.

अगले माह से चेंबर भवन में लगेगा हेल्प डेस्क

झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने की. मौके पर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने बताया कि उद्यमियों की सुविधा के लिए एमएसएमइ और सिडबी द्वारा मई माह से हर माह चेंबर भवन में हेल्प डेस्क लगाया जायेगा. स्टार्टअप और एमएसएमई इकाइयां इस सुविधा का लाभ लें. उन्होंने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की स्थापना के लिए चेंबर द्वारा सभी जिलों के औद्योगिक क्षेत्र में 5,000 से 20,000 स्क्वॉयर फीट तक के छोटे-छोटे भूखंड तैयार करने का आग्रह किया गया है. चेंबर के मेंबर डायरेक्टरी का प्रकाशन कार्य चालू है.

रेल मंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड से रेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की मांग और सुझाव को लेकर मई माह में चेंबर का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रेलमंत्री से भी मिलेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel