सिल्ली. सिल्ली मुरी एवं आसपास के इलाकों में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में उनके संस्था प्रमुख तिरंगा फहरायेंगे. कार्यक्रमों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिल्ली थाना, मुरी ओपी थाना, कस्तूरबा विद्यालय, मुरी जीआरपी थाना, मुरी आरपीएफ थाना, हिंडालको इंडस्ट्रीज, सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में संस्था के मुखिया तिरंगा पहरायेंगे. टुंगरी पार्क में पहाड़ के ऊपर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो तिरंगा फहरायेंगे. क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा. कई स्कूलों में स्कूल स्तर पर कई कार्यक्रम होंगे. कई जगह देश भक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

