28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए जेएससीए ने किया टिकट का दाम तय, जानें कितना है प्राइस

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. बता दें, चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में खेला जाएगा. ये मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से खेला जायेगा. जिसको लेकर टिकट के मूल्य निर्धारित किए गए हैं.

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने  दूसरे टेस्ट मुकाबले में  जीत का स्वाद चखा. वहीं तीसरा टेस्ट मुकबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. मैच को लेकर दोनों टीमें राजकोट पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं. वो चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे, लेकिन अब पूरी तरह से फिट लग रहे हैं. जडेजा की फिटनेस को लेकर स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपडेट दिया है. कुलदीप ने कहा कि उनके हिसाब से जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलेंगे. वहीं चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में खेला जाएगा. रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जायेगा. सबसे कम 400 रुपये के टिकट हैं. वहीं, सबसे अधिक 2000 रुपये के टिकट हैं. जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय ने बताया कि विंग ‘ए’ और विंग ‘सी’ के लोअर टीयर के टिकट का मूल्य 400 रुपये प्रतिदिन, जबकि विंग ‘बी’ और विंग ‘डी’ के लोअर टीयर के टिकट का मूल्य 500 रुपये प्रतिदिन होगा.

प्रीमियम टैरिस के टिकट का मूल्य 700 रुपये

इनके अलावा अमिताभ चौधरी पवेलियन में प्रीमियम टैरिस का 700 रुपये प्रतिदिन, प्रेसिडेंट एनक्लोजर का 2000 रुपये प्रतिदिन, हॉस्पिटैलिटी वॉक्स का 1500 रुपये प्रतिदिन और कॉरपोरेट बॉक्स के टिकट का मूल्य 1200 रुपये प्रतिदिन होगा. इनमें से किसी में हॉस्पिटैलिटी (खाने- पीने) की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

एमएस धोनी पवेलियन इंग्लैंड के मेहमानों के लिए रिजर्व

जेएससीए के अध्यक्ष ने बताया कि स्टेडियम के साउथ पवेलियन (एमएस धोनी पवेलियन) के लग्जरी पार्लर इंग्लैंड से आने वाले मेहमानों के लिए रिजर्व रखे गये हैं.

सभी विंग के अपर टीयर में निःशुल्क होगी एंट्री

संजय सहाय ने बताया कि स्टेडियम के चारों विंग के अपर टीयर में दर्शकों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा, यानी इन विंग ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ के अपर टीयर में बैठ कर दर्शक निःशुल्क मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. स्टेडियम के पश्चिमी गेट पर बने काउंटर से मिलेंगे टिकट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 20 फरवरी से शुरू हो जायेगी, टिकट स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास बने काउंटर से सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक खरीदे जा सकेंगे, वहीं, 18 फरवरी को जेएससीए के जमशेदपुर के सदस्य अपने कंप्लीमेंट्री पास कलेक्ट कर सकेंगे. रांची में सदस्यों के बीच 19 फरवरी को पास बांटे जायेंगे

20 फरवरी को रांची पहुंचेगी टीमें

राजकोट में 15-19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच की समाप्ति के बाद 23 फरवरी से होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें 20 फरवरी को रांची पहुंच जाएंगी.

  • विंग ‘ए’ और ‘सी’ : 400 रुपये प्रतिदिन (लोअर टीयर)

  • विंग ‘बी’ और ‘डी’ : 500 रुपये प्रतिदिन (लोअर टीयर)

  • अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन) प्रीमियम टेरिस : 700 रुपये प्रतिदिन

  • प्रेसिडेंट एनक्लोजर: 2000 रुपये प्रतिदिन

  • हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: 1500 रुपये प्रतिदिन

  • कॉरपोरेट बॉक्स : 1200 रुपये प्रतिदिन

जडेजा की टीम में वापसी

हैदराबाद में खेले गए पांच मैचों के सीरीज के पहले टेस्ट में जडेजा हैमस्ट्रिंग की वजह से टेस्ट से बाहर हो गए थे.  मगर अब उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. साथ ही राजकोट जडेजा का होम ग्राउंड भी है, ऐसे में वो सीरीज में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं. कुलदीप यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है. वह अपना रूटीन कर रहे हैं. उन्होंने कल अपना एक सेशन किया और मुझे लगता है कि वह उपलब्ध (तीसरे टेस्ट के लिए) हैं.’ बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है. चयनकर्ताओं ने जडेजा और केएल राहुल को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त के साथ स्क्वॉड में चुना है. राहुल इस टेस्ट में फेल हो गए और वो तीसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे. मगर जडेजा ने फिटनेस टेस्ट की शर्त पूरी की, ऐसे में उन्हें खेलते देखा जा सकता है.

अक्षर या कुलदीप किसकी होगी टीम से छुट्टी

खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले में यदि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी होती है तो, भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में फेर बदल देखने को मिल सकते हैं. जडेजा के टीम में वापसी को देखते हुए टीम के एक खिलाड़ी को बेंच पर लाना पड़ेगा. ऐसे में अक्षर पटेल या कुलदीप यादव की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है. टीम से छुट्टी को लेकर इसके जवाब में कुलदीप ने कहा, ‘अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बहुत खुश रहूंगा. मैं ज्यादा नहीं सोचता कि क्या मैं खेलूंगा या नहीं. मैं अपने दिन को एन्जॉय करता हूं और कड़ी मेहनत करता हूं और यही मेरा प्रोसेस है.’

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस और गस एटकिंसन.

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें