रांची.
राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा मद की राशि बढ़ाने का फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया है. इसके बाद से अब इस मद में ज्यादा राशि का प्रावधान होगा. पहले परिवहन मद से वसूले गये राजस्व की 10 प्रतिशत राशि इस मद में रखी जाती थी. अब 20 प्रतिशत राशि रखी जायेगी. इस तरह अब पहले की तुलना में दोगुनी राशि का प्रावधान किया गया है. इस राशि का उपयोग सड़क दुर्घटना रोकने के लिए किया जायेगा. जल्द ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसके लिए एजेंडा तय किया जायेगा. यानी सड़क दुर्घटना रोकने के लिए राशि किन कार्यों में खर्च की जाये, यह तय किया जायेगा. इसके बाद ही इस दिशा में विभाग आगे बढ़ेगा.अभी 45 करोड़ है विभाग के पास
परिवहन विभाग के पास सड़क सुरक्षा मद में अभी करीब 45 करोड़ रुपये हैं. वहीं, अब कोष बढ़ाने के लिए नया प्रावधान किया गया है. पहले यह राशि पुलिस मुख्यालय को दी जाती थी, लेकिन अब बैंक में रखी जा रही है.दुर्घटना संभावित सड़कों पर कैमरे लगाये जायेंगे
इस राशि से ब्लैक स्पॉट के साथ ही अन्य ऐसी जगहों पर, जहां दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं, वहां कई तरह की व्यवस्था की जायेगी. स्पीड कंट्रोल का प्रबंध किया जायेगा. दुर्घटना संभावित सड़कों पर कैमरे लगे होंगे, जो मुख्यालय से जुड़े रहेंगे. इसकी मॉनिटरिंग लगातार होगी. यह देख कर आकलन किया जा सकेगा कि आखिर दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं, फिर संबंधित विभागों से भी समन्वय स्थापित कर इसे रोकने के उपाय किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

