20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIIT की छात्रा एकता को मिला 46 लाख का पैकेज, एक माह के अंदर 47 विद्यार्थियों का हो चुका है चयन

ट्रिपल आइ टी में अध्यनरत एकता कुमारी को चयन अमेजन में 46 लाख रुपये के सलाना पैकेज पर हुआ. वहीं संस्थान के 11 विद्यार्थियों का चयन अमेजन कंपनी में 45.6 लाख पर हुआ. बता दें कि 108 विद्यार्थियों में से 47 विद्यार्थियों का चयन देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में हुआ है

इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Information Technology) रांची की कंप्यूटर साइंस की छात्रा व बोकारो की रहनेवाली एकता कुमारी का चयन 46 लाख रुपये सलाना पैकेज के साथ अमेजन कंपनी ने किया है. एकता को इसके अलावा अन्य सुविधाएं व भत्ता भी देय होगा. जबकि, इसी संस्थान के 11 विद्यार्थियों का चयन अमेजन कंपनी में 45.6 लाख रुपये सालाना पैकेज के साथ किया गया है.

संस्थान के एक का चयन 25 लाख, एक का 21 लाख, एक का 18.36 लाख, एक का चयन 17.5 लाख, छह का चयन 14.5 लाख, छह का चयन 14 लाख रुपये, 13 का चयन 10 लाख रुपये और छह का चयन सात लाख रुपये सालाना पैकेज पर हुआ है. संस्थान के निदेशक प्रो विष्णुप्रिये ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है. प्रो विष्णुप्रिये ने बताया कि पिछले माह शुरू हुए प्लेसमेंट ड्राइव में इन विद्यार्थियों का चयन किया गया है. एक माह के अंदर कुल 108 विद्यार्थियों में से 47 विद्यार्थियों का देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में हुआ है. इनमें नौ विद्यार्थी झारखंड के हैं.

Also Read: JEE एडवांस में किस रैंक पर कौन-सा IIT और ब्रांच मिल सकती है, जानें यहां
जिनका चयन किया गया है

नाम ब्रांच कंपनी पैकेज निवासी

एकता कुमारी सीएसइ अमेजन 46 लाख बोकारो

अमन कुमार सीएसइ अमेजन 45.6 लाख सोनभद्र

शुभम कुशवाहा सीएसइ अमेजन 45.6 लाख विशाखापट्टनम

साहेब कुमार सीएसइ अमेजन 45.6 लाख अररिया

शेखर सुमन सीएसइ अमेजन 45.6 लाख मुजफ्फरपुर

शुभादीप दत्ता इसीइ अमेजन 45.6 लाख जमशेदपुर

रिषभ कुमार इसीइ अमेजन 45.6 लाख पटना

रिषभ मजुमदार इसीइ अमेजन 45.6 लाख धनबाद

अर्पित कुशवाहा इसीइ अमेजन 45.6 लाख रेणुकुट

प्रसुन्न कुमार इसीइ अमेजन 45.6 लाख मुजफ्फरपुर

रोहित बाजपेयी इसीइ अमेजन 45.6 लाख लखनऊ

खुशी साहू इसीइ अमेजन 45.6 लाख झांसी

यश पांडेय सीएसइ एमपीएल 25 लाख कल्याण

शौर्य श्रीवास्तव इसीइ हाइपरवेज 21 लाख प्रयागराज

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel