20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर आप लजीज व्यंजन का लेना चाहते हैं आनंद, तो रांची का यह जगह है बेस्ट

यहां स्पेशल वेज और नॉनवेज मोमेंट स्पेशल डिश उपलब्ध हैं. जिसमें आपको हर तरह के तंदूर, कबाब, रोल और टिक्का का स्वाद लेने को मिलेगा. वहीं रेस्टोरेंट का देसी स्टाइल का मटन मसाला खास है, जिसे पूरी तरह देसी स्टाइल में बनाया जाता है.

अगर आप अपने संडे या किसी भी खास मौके को लजीज व्यंजनों के साथ खास बनाना चाहते हैं, तो हरदाग, खूंटी रोड में सफायर स्कूल के पास स्थित मोमेंट रिसोर्ट एवं रेस्टोरेंट अच्छा विकल्प हो सकता है. यहां आप प्राकृतिक नजारों के बीच सुकून के दो पल बिता सकते हैं. चार एकड़ में फैले इस रिसोर्ट में आप अपने परिवार के साथ रुक भी सकते हैं. यहां हर तरह के पार्टी फंक्शन की सुविधा है. बच्चों और बड़ों के दो अलग-अलग स्वीमिंग पूल के अलावा बच्चों के लिए प्ले जोन और कई तरह के राइड भी हैं. मोमेंट रिसोर्ट के मल्टी कुजीन मोमेंट रेस्टोरेंट के लजीज व्यंजनों के साथ आप अपने मोमेंट को खास बना सकते हैं.

यहां स्पेशल वेज और नॉनवेज मोमेंट स्पेशल डिश उपलब्ध हैं. जिसमें आपको हर तरह के तंदूर, कबाब, रोल और टिक्का का स्वाद लेने को मिलेगा. वहीं रेस्टोरेंट का देसी स्टाइल का मटन मसाला खास है, जिसे पूरी तरह देसी स्टाइल में बनाया जाता है.जिसका स्पेशल मसाला यहीं तैयार होता है. वहीं यहां कई प्रकार की मछलियों के व्यंजन का भी आनंद लिया जा सकता है. चिकन लॉलीपॉप , चिकेन मोमोस एवं चिकेन तंदूर को भी खास तरीके से बनाया जाता है. जिसका स्वाद ही अलग होता है. इसके साथ कलरफुल डेकोरेटेड सलाद का कोम्बो दिया जाता है. बंगाल के शेफ के हाथों यहां के व्यंजन तैयार होते हैं.

वहीं, शहर की भीड़-भाड़ से दूर जंगलों के शांत वातावरण में लजीज व्यंजनों का लुप्त उठाना चाहते हैं, तो आप तुपुदाना चौक के पास टॉरियन वर्ल्ड स्कूल के पास वाइल्ड वादी वाटर पार्क जा सकते हैं. यहां रेन डांस के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं. यहां की खास थाली लोगों को काफी पसंद आती है, जो आपके बजट में है. यहां 100 रुपये की स्पेशल वेज थाली में आप रंग-बिरंगे व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, मछली बात का आनंद मात्र 150 रुपये में उठा सकते हैं.

Also Read: देहाती स्टाइल में मीट-भात का लेना चाहते हैं आनंद, तो रांची की इन जगहों पर एक बार जरूर आएं

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel