15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आवास बोर्ड ने लॉटरी से किया 57 फ्लैट आवंटित

181 फ्लैट के लिए आवास बोर्ड ने आवेदन मंगाया था. 86 के आवेदन वैध पाये गये और 17 आवेदन रद्द कर दिये गये.

रांची. हरमू, अरगोड़ा व बरियातू में बुधवार को आवास बोर्ड ने ई-लॉटरी के माध्यम से 181 में 57 फ्लैटों का आवंटन किया. झारखंड राज्य आवास बोर्ड के एमडी अमित कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने ई-लॉटरी का आयोजन किया. एमडी ने बताया कि 181 फ्लैट के लिए आवास बोर्ड ने आवेदन मंगाया था. इसमें 103 फ्लैट के लिए आवेदकों ने पैसा जमा किया था. इनमें 86 के आवेदन वैध पाये गये. 17 आवेदन रद्द कर दिये गये. 57 लोगों को फ्लैट आवंटित किये गये हैं. जो बच गये हैं, उनके लिए बाद में दोबारा आवेदन मंगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता से लॉटरी निकाली गयी. आवंटन में सभी समाज के लोगों का ध्यान रखा गया है. ऑनलाइन कंप्यूटरीकृत व्यवस्था से यह लॉटरी की गयी. जल्द ही हजारीबाग व जमशेदपुर में भी इसी तरह से आवेदन मंगाये जायेंगे.

14 से 72 लाख तक के हैं फ्लैट

आवास बोर्ड की ओर से आवंटित किये गये फ्लैटों में इडब्ल्यूएस फ्लैट की लागत 14 लाख रुपये है. वहीं, सिंफोनी अपार्टमेंट सहजानंद चौक में एचआइजी फ्लैट की लागत 72 लाख रुपये है. आवेदन करते समय कुल लागत की 10 प्रतिशत राशि एडवांस के रूप में जमा ली गयी थी. जिनका आवास आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें राशि वापस कर दी जायेगी. वहीं, जिनको आवास आवंटित किया गया है, उन्हें कुल लागत की 25 प्रतिशत राशि अग्रिम के रूप में जमा करनी होगी. शेष राशि का भुगतान किस्तों में करना है. आवास 90 वर्षों के लीज पर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel