सिल्ली. सिल्ली टाटा मार्ग पर बनता के समीप गुरुवार की रात करीब दो बजे एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसा. हादसा इतना भयावह था कि घर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं, लेकिन गनीमत रही कि घर के अंदर सो रहे लोग बाल-बाल बच गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया. भागने से पहले उसने वाहन की नंबर प्लेट को खुरच कर नंबर मिटाने की कोशिश भी की. ताकि पहचान छुपाई जा सके. ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना रात के करीब दो बजे की है. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है. प्रशासन मामले को लेकर कार्रवाई कर रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

