10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : हेमंत सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई ठोस कदम उठाये : झामुमो

झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा द्वारा महिला सुरक्षा के मुद्दे पर लगाये गये आरोपों को चुनावी प्रोपेगेंडा करार दिया है.

रांची.

झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा द्वारा महिला सुरक्षा के मुद्दे पर लगाये गये आरोपों को चुनावी प्रोपेगेंडा करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को यह याद रखना चाहिए कि जिस राष्ट्रीय महिला आयोग की रिपोर्ट का हवाला वे दे रहे हैं, उसी आयोग ने केंद्र सरकार को भी महिला सुरक्षा के मामले में फेल बताया है. एनसीआरबी के आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि भाजपा शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सबसे अधिक बलात्कार और महिला उत्पीड़न की घटनाएं होती हैं. ऐसे में भाजपा को झारखंड पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. श्री पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए कई ठोस कदम उठाये हैं. सखी मंडल, पलाश ब्रांड, मंईयां सम्मान योजना से लेकर हेल्पलाइन, महिला थाना और फास्ट ट्रैक कोर्ट की संख्या बढ़ाने तक राज्य सरकार ने लगातार प्रयास किये हैं.

हजारों महिलाओं को स्वरोजगार और आजीविका से जोड़ा गया

उन्होंने कहा कि हजारों महिलाओं को स्वरोजगार और आजीविका से जोड़ा गया है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं. भाजपा को यह स्वीकार करना चाहिए कि आज झारखंड की ग्रामीण और शहरी महिलाएं पहले से ज्यादा जागरूक और संगठित हैं. यहीं नहीं मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने भी कहा है कि राज्य की महिलाओं का पलायन रुक गया है. भाजपा केवल आंकड़ों की बाजीगरी कर जनता को गुमराह करना चाहती है. सच्चाई यह है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कार्रवाई की गति भाजपा के कार्यकाल से कहीं ज्यादा तेज़ है. ट्रैफिकिंग जैसे संवेदनशील मामलों में हेमंत सरकार ने विशेष अभियान चलाकर कई राष्ट्रीय गिरोहों का पर्दाफाश किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel