रांची. एचइसी के स्थायी कर्मियों ने बकाये वेतन की मांग को लेकर फिर से आवाज बुलंद की है. अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल निदेशक उत्पादन से मिला और बकाया 29 माह का वेतन देने की मांग की. इस बाबत एक अधिकारी ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से स्थायी कर्मियों की स्थिति दयनीय हो गयी है. स्कूल फीस, राशन सहित अन्य खर्च देना मुश्किल हो गया है. इस पर निदेशक ने कहा कि एक-दो दिनों में कुछ पैसा आने वाला है. भुगतान किया जायेगा.
प्रबंधन कर्मियों के वेतन को लेकर संवेदनशील नहीं : लालदेव
वहीं, हटिया कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि प्रबंधन कर्मियों के वेतन को लेकर संवेदनशील नहीं है. भेल से आये निदेशक केवल एचइसी में समय व्यतीत कर रहे हैं. श्रमिक संघों के साथ किये गये वादे पर अमल नहीं कर रहे हैं. कर्मियों को मिलने वाली सुविधाएं धीरे-धीरे बंद होते जा रही हैं. स्थायी कर्मी और अधिकारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और कंपनी छोड़ रहे हैं. उन्होंने प्रबंधन से होली से पूर्व वेतन भुगतान करने की मांग की.मेंटेनेंस कर्मी करेंगे पंचिंग से उपस्थिति दर्ज
एचइसी प्रबंधन आनेवाले दिनों में मेंटेनेंस कर्मियों की उपस्थिति पंचिंग से दर्ज करायेगा. इसके लिए एचइसी वेलनेस सेंटर में मशीन लगायी जा रही है. मेंटेनेंस कर्मियों का कहना है कि उनका वेतन स्थायी कर्मियों से बहुत कम है, लेकिन प्रबंधन उनकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करा रहा है. जबकि, मेंटेनेंस कर्मियों को वेलनेस सेंटर में जाकर उपस्थिति दर्ज करनी होगी. उन्होंने कहा कि धुर्वा, सेक्टर टू, सेक्टर तीन में कार्यरत मेंटेनेंस कर्मियों को इससे परेशानी होगी. अभी मेंटेनेंस कर्मी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करते हैं. यही व्यवस्था लागू होनी चाहिए. इससे उनका समय भी बचेगा और पैसा भी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

