रांची. आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन बुधवार को भी एचइसी मुख्यालय के समक्ष जारी रहा. सप्लाई कर्मी पारंपरिक हथियारों के साथ सुबह 11:30 बजे नेहरू पार्क में एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में दोपहर 12 बजे मुख्यालय पहुंचे. कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही. प्रदर्शन दोपहर तीन बजे तक चला. कर्मियों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन समिति पदाधिकारियों ने कहा कि भूखे पेट वार्ता नहीं होगी. अब प्रबंधन से बातचीत गुरुवार को होगी. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रंथू लोहरा ने कहा कि सबसे पहले प्रबंधन इएसआइ में छह माह का प्रीमियम जमा करे. वेतन के अभाव में कर्मी पहले ही परेशान हैं, इलाज नहीं होने से परेशानी दोगुनी हो गयी है. मनोज पाठक ने कहा कि सप्लाई कर्मी किसी भी कीमत पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के तहत काम नहीं करेंगे. अगर प्रबंधन जबरन ऐसा करेगा तो इसका विरोध होगा. उन्होंने पंचिंग कार्ड, सितंबर 2023 से वेतन स्लिप और पीएफ लेजर देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों को ओवैसी आजाद, आरके शर्मा, वाई त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, शारदा देवी और सुनील कुमार ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

