7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी बना रहा पनडुब्बी के लिए उपकरण

एचइसी बना रहा पनडुब्बी के लिए उपकरण

रांची : एचइसी में एक बार फिर देशहित में महत्वपूर्ण उपकरण का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. यह उपकरण पनडुब्बी के लिए है, जो पूरी तरह से स्वदेशी होगा. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि यह कार्य एचइसी को आकांक्षा ने (करीब 436 करोड़ रुपये) दिया है. इसे वर्ष 2022 के जून-जुलाई तक पूरा करके एचइसी को देना है. यह एक अति संवेदनशील उपकरण है, जो स्पेशल स्टील से बनाया जायेगा.

इसके कई प्लेट बनाये जायेंगे. उसके बाद इसे आकार दिया जायेगा. इसके अलावा एचइसी पनडुब्बी के लिए इंजन, सेल, डिश इंड जैसे कई महत्वपूर्ण उपकरण बनायेगा. इस पूरे प्रोजेक्ट का नाम बी-11 रखा गया है. मालूम हो कि एचइसी की ओर से पूर्व में भी भारतीय सेना के लिए पनडुब्बी सहित अन्य महत्वपूर्ण उपकरण सफलतापूर्वक बनाये गये हैं. एचइसी पनडुब्बी का उपकरण वर्ष 1998 से बनाते आ रहा है.

इस दौरान एचइसी ने बी-1, बी-2 व बी-3 प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक बनाया है. वर्तमान में देश में एचइसी ही इस तरह का उपकरण बना सकता है. एचइसी में फोर्जिंग, कास्टिंग व मशीनिंग एक ही जगह पर होती है. जबकि, दूसरी कंपनी में यह सुविधा एक साथ उपलब्ध नहीं है. इस प्रोजेक्ट की तकनीक भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से एचइसी को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें