रांची. एचइसी ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना उत्पादन किया है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में तीनों प्लांट के अलावा प्रोजेक्ट डिविजन में अधिक कार्यादेश का निष्पादन किया गया. जानकारी के अनुसार एचइसी ने लगभग 330-340 करोड़ का उत्पादन किया. जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में महज 165 करोड़ रुपये का उत्पादन हुआ था. वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में मात्र 91.43 करोड़ रुपये का उत्पादन हुआ था. अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में तीनों प्लांटों में लगभग 140 करोड़, अन्य कंपनियों से 80 करोड़ और प्रोजेक्ट डिविजन से लगभग 110 करोड़ रुपये का उत्पादन किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष से अधिक उत्पादन का मुख्य कारण कंपनी में निरंतर कार्य होना है, जो पिछले दो वित्तीय वर्ष में कर्मियों के आंदोलन व हड़ताल के कारण नहीं हो रहा था. इसके अलावा विभिन्न कंपनियों के लिए बड़े उपकरण के निर्माण के बाद डिस्पैच करने के अलावा स्पेयर्स पार्ट्स का कार्यादेश समय पर पूरा करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है