11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्री अमीषा पटेल धोखाधड़ी मामले की झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई, जानिए अदालत ने दोनों पक्षों से क्या कहा

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की कोर्ट में अभिषेक पटेल के धोखाधड़ी मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान काेर्ट को बताया गया कि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करके सुलझाया जा सकता है. इस पर कोर्ट ने 2 सप्ताह का समय देते हुए दोनों पक्षों से अपना- अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड हाईकोर्ट में अभिनेत्री अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले की सुनवाई बुधवार (24 फरवरी, 2021) को हुई. इस दौरान अभिनेत्री अमीषा को मिली राहत को जहां बरकरार रखा, वहीं मध्यस्थता संबंधी मामले के बारे में कोर्ट ने दोनों पक्षों से जानकारी मांगी. इस मामले की अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद होगी.

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की कोर्ट में अभिषेक पटेल के धोखाधड़ी मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान काेर्ट को बताया गया कि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करके सुलझाया जा सकता है. इस पर कोर्ट ने 2 सप्ताह का समय देते हुए दोनों पक्षों से अपना- अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.

बता दें कि वर्ष 2017 में रांची के अजय कुमार सिंह ने लोअर कोर्ट में अभिनेत्री अमीषा पटेल पर फिल्मों में पैसे लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. इस मामले में अभिनेत्री को कोर्ट से अंतरिम राहत मिल चुकी है, जो अब भी बरकरार है.

Also Read: झारखंड विधानसभा में 1530 आश्वासन लंबित, स्पीकर ने जतायी चिंता, जानें बजट सत्र को लेकर क्या बनी रणनीति
क्या है मामला

वर्ष 2017 में रांची के हरमू में एक कार्यक्रम में अजय कुमार सिंह और अभिनेत्री अमीषा पटेल की मुलाकात हुई थी. इस दौरान फिल्मों में पैसे लगाने का अाफर अजय कुमार सिंह को मिला. अभिनेत्री अमीषा पटेल के कहने पर अजय ने करीब ढाई करोड़ रुपये अभिनेत्री के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये थे. लेकिन, काफी दिनों तक जब कोई फिल्म नहीं बनाया गया, तो उसने दिये रुपये की मांग की थी. इस पर अभिनेत्री अमीषा ने अजय को चेक दिया, जो बाउंस हो गया. फिल्म नहीं बनाने और दिये पैसे भी वापस करने को लेकर अजय कुमार ने रांची के लोअर कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायी थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें