18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy New Year Mela 2023: रांची के मोरहाबादी में हैप्पी न्यू ईयर 2023 मेला, ऐसे होगा नये साल का आगाज

Happy New Year Mela 2023: चिल्ड्रेंस पार्क में न्यू ईयर मेला लगेगा. इसमें कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. साथ ही मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे. अलग-अलग तरह के स्टॉल्स भी लगाये जायेंगे.

Happy New Year Mela 2023: झारखंड की राजधानी रांची में वर्ष 2023 के स्वागत की तैयारी शुरू हो गयी है. हैप्पी न्यू ईयर 2023 (Happy New Year 2023) के आगाज से पहले युवाओं ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है. मोरहाबादी स्थित चिल्ड्रेंस पार्क में टीम एस ने बड़े पैमाने पर इसकी तैयारी की है. रांची में यह अपनी तरह का अलग ही आयोजन है.

चिल्ड्रेंस पार्क में लगेगा न्यू ईयर मेला

गुरुवार (22 दिसंबर 2022) को न्यू ईयर के स्वागत की तैयारियों के बारे में आयोजकों ने विस्तार से जानकारी दी. बताया कि रांची के मोरहाबादी के शहीद संकल्प चिल्ड्रेंस पार्क में न्यू ईयर मेला लगेगा. इसमें कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. साथ ही मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे. अलग-अलग तरह के स्टॉल्स भी लगाये जायेंगे.

Also Read: मोरहाबादी के चिल्ड्रेन पार्क में लगेगा न्यू इयर मेला, लाइव म्यूजिक के बीच करें 2023 का स्वागत
कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अनंत बैंड, एलेक्स एवं शुभम् एंड ग्रुप की ओर से गुरुवार की शाम को कई कार्यक्रम पेश किये गये. मेले के प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया के साथ-साथ एंफ्लुएंसर्स की भी मदद ली गयी. टीम एस ने प्रभात खबर डिजिटल को अपना मीडिया पार्टनर बनाया है.

12 दिन तक अलग-अलग थीम पर सजेगा मेला

आज के कार्यक्रम में जगदीश कुमार, एल्विन रोजारियो सरीखे अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. आकाश कुमार और सिद्धार्थ ने दर्शकों से बातचीत की और लोगों को खूब हंसाया. टीम एस के सदस्यों ने बताया कि न्यू ईयर मेला में 12 दिन तक अलग-अलग थीम पर मेला की सजावट की जायेगी.

प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन

उन्होंने बताया कि बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी. इन प्रतियोगिताओं में कोई भी भाग ले सकता है. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है. इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य किया गया है.

Also Read: Happy New Year: रांची के चिल्ड्रेंस पार्क में 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगेगा न्यू ईयर मेला
25 दिसंबर को कविता और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता

शहीद संकल्प चिल्ड्रेंस पार्क में आयोजित होने वाले न्यू ईयर मेला 2023 में निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. 25 दिसंबर को दिन में 12 बजे से कविता और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे से डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा, तो 12 बजे से मॉडलिंग का प्रतियोगिता रखी गयी है.

यहां फोन करके प्रतियोगिता के लिए करायें रजिस्ट्रेशन

अगले दिन यानी 27 दिसंबर को दिन में 2 बजे से फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी. उसी दिन 4:30 बजे से सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 28 दिसंबर को दिन में 1 बजे से ट्रेजर हंट और 30 दिसंबर को दिन में 1 बजे से मॉम्स गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. अगर आप भी इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहते हैं, 7667789409, 6201803072 और 6202536505 पर फोन करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel