10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajj pilgrimage 2021 : कोरोना के कारण क्या इस बार भी हज यात्रा हो जायेगी स्थगित, पढ़िए क्या है लेटेस्ट अपडेट

Hajj pilgrimage 2021, Jharkhand News, रांची (राजकुमार) : हज यात्रा-2021 को लेकर संशय की स्थिति है. सऊदी सरकार ने भारत सहित अन्य देशों की अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा 15 मई तक रोक दी है. कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ने के कारण ऐसा किया गया है. ऐसे में हज यात्रा को लेकर संशय बना हुआ है. पिछले वर्ष भी कोरोना के कारण हज यात्रा स्थगित कर दी गयी थी.

Hajj pilgrimage 2021, Jharkhand News, रांची (राजकुमार) : हज यात्रा-2021 को लेकर संशय की स्थिति है. सऊदी सरकार ने भारत सहित अन्य देशों की अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा 15 मई तक रोक दी है. कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ने के कारण ऐसा किया गया है. ऐसे में हज यात्रा को लेकर संशय बना हुआ है. पिछले वर्ष भी कोरोना के कारण हज यात्रा स्थगित कर दी गयी थी.

ईद होने में तीन माह से अधिक का समय है, लेकिन इस अवधि तक में कई प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अभी हज यात्रियों का सिर्फ निबंधन हुआ है. वहीं कोरोना सहित अन्य कारणों से अब तक सिर्फ 1030 आवेदन आये हैं.

Also Read: झारखंड चेंबर ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखा पत्र, रांची एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या बढ़ाने की मांग

हज कमेटी के अध्यक्ष 11 को दिल्ली जायेंगे. राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी 11 फरवरी को दिल्ली जायेंगे. वहां वे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिलकर हज यात्रा सहित अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : समय का पालन करने में देश में नंबर वन बना रांची रेल डिवीजन, उपलब्धि पर क्या बोले डीआरएम

पिछले वर्ष भी कोरोना के कारण हज यात्रा स्थगित कर दी गयी थी. हज कमेटी ऑफ इंडिया के तय कार्यक्रम के अनुसार जनवरी माह में ही लॉटरी हो जानी चाहिए थी. इसके अलावा उड़ान का स्थान चयनित करने, एयर चार्टर ऑपरेशन के लिये टेंडर व खादिमुल हुज्जाज का चयन सहित अन्य कार्य हो जाना चाहिए था, जो सभी लंबित हैं. इस वर्ष संभवत: 20 जुलाई को हज का दिन होगा. फिलहाल राज्य हज कमेटी के पास भी हज यात्रा से संबंधित कोई नवीनतम सूचना उपलब्ध नहीं है.

Also Read: Jagarnath Mahto Latest Health Update : चेन्नई में इलाज करा रहे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोले, मिली है दूसरी जिंदगी, लौटते ही पहले पारा शिक्षकों का करूंगा ये काम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें