रांची. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने तथा मध्यप्रदेश से साइक्लोनिक सर्कुलेशन के झारखंड व बिहार की तरफ से गुजरने के कारण बुधवार को झारखंड के कई जिलों में बारिश हुई. हजारीबाग, रामगढ़, गढ़वा, कोडरमा, लोहरदगा, गुमला, चतरा, खूंटी, बोकारो, पश्चिम सिंहभूम आदि जिलों में तेज हवा के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई. इससे खेतों में काट कर रखे गये गेहूं को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, वज्रपात से बोकारो के ललपनिया में महुआ चुनने गयी 33 वर्षीय अनिता देवी की मौत हो गयी. वहीं 38 वर्षीय उनके पति लालजी मांझी गंभीर रूप से घायल हैं. कोडरमा में भी वज्रपात हुआ है.
हजारीबाग में 12 मिमी बारिश
हजारीबाग में पिछले 24 घंटे में 12 मिमी बारिश हुई है. डुमरी (गिरिडीह) में दो मिमी बारिश हुई. जबकि मेदिनीनगर में छिटपुट बारिश हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी रांची सहित पूरे राज्य में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. 11, 12 व 13 अप्रैल को भी मेघ गर्जन व तेज हवा चलने तथा कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 11 से 13 अप्रैल तक दक्षिणी, पूर्व, मध्य तथा उत्तर-पश्चिम भाग में येलो अलर्ट जारी किया है. 14 व 15 को आकाश में बदल छाये रहेंगे. वहीं, तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
मेदिनीनगर सबसे गर्म रहा
बुधवार को मेदिनीनगर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. जबकि, रांची का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

