15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विकास के लिए नई तकनीक व खोज पर दें जोर

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि सेंट जेवियर्स कॉलेज का गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां के विद्यार्थियों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है. यह बहुत गर्व की बात है कि सेंट जेवियर्स कॉलेज के भौतिकी शाखा की स्थापना 1944 ई में हुई थी.

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सेंट जेवियर्स कॉलेज में शनिवार को International Conference on Advances in Novel Materials: Towards Sustainable Future (ICAN-2024) कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में विकास की गति बनी रहे, इसके लिए नई अवधारणाओं, नई तकनीक एवं नई खोज की ओर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है और इस दिशा में यह सेमिनार उपयोगी सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की मात्रा सीमित है, लेकिन विकास के लिए इसका लगातार दोहन किया जा रहा है. हमें वैकल्पिक मेटेरियल के उपयोग की दिशा में कार्य करना पड़ेगा. इस सेमिनार में भाग लेने वाले विद्वान एवं अनुभवी लोग इस दिशा में अपने विचार साझा करेंगे.

सेंट जेवियर्स कॉलेज का गौरवशाली इतिहास

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि सेंट जेवियर्स कॉलेज का गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां के विद्यार्थियों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है. यह बहुत गर्व की बात है कि सेंट जेवियर्स कॉलेज के भौतिकी शाखा की स्थापना 1944 ई में हुई थी. भौतिकी शाखा समेत अन्य विद्यार्थियों को भी इस सेमिनार से विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नित्य नए बदलाव की जानकारी उन्हें मिलेगी. इससे वे नए प्रयोग, नई खोज एवं नई तकनीक विकसित करने के लिए प्रेरित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और लगातार प्रोत्साहित करते रहते हैं.

Also Read: प्रभात खबर झारखंड किसान सम्मान: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 48 को किया सम्मानित, किसानों को बताया समाज की रीढ़

विकसित भारत के निर्माण में दें योगदान

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि चन्द्रयान-2 के पूर्ण रूप से सफल नहीं होने पर उन्होंने वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया और फिर चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का देश बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने ‘विकसित भारत@2047’ का नारा दिया है. राज्यपाल ने सभी से उत्साहपूर्वक विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए सभी से आह्वान किया.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में लहराएगी हजारीबाग की महावीरी पताका, श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का है उल्लास

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel