32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन और मकान की सरकारी दर में 5-10 फीसदी की बढ़ोतरी, जानें कब से होगा लागू

झारखंड की राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में एक अगस्त से जमीन और मकान की सरकारी दर में बढ़ोतरी की गयी है. खाली जमीन में पांच से 10 फीसदी बढ़ोतरी की गयी है, वहीं फ्लैट में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है. वर्ष 2023 में रांची के शहरी क्षेत्र में जमीन और फ्लैट के दाम बढ़ेंगे.

Jharkhand News: रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जमीन, फ्लैट व मकान की सरकारी दर में वृद्धि की गयी है. यह वृद्धि एक अगस्त से प्रभावी होगी. खाली जमीन की सरकारी दर में पांच प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत, तो फ्लैट की दर में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. एक अगस्त से बढ़ी हुई दर पर ही रजिस्ट्री होगी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के अनुमोदन के बाद नयी दर प्रभावी हो गयी है. शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री पुरानी दर पर ही हुई. इस कारण रजिस्ट्री ऑफिस में भीड़ लगी रही. मालूम हो कि हर दो साल पर ग्रामीण क्षेत्र की जमीन एवं फ्लैट की सरकारी दर में वृद्धि की जाती है. पूर्व में एक अगस्त 2020 को सरकारी दर में वृद्धि की गयी थी. दो वर्ष पूरे होने के बाद नयी दर लागू की गयी है.

1050 माैजा की खाली जमीन का चार कैटेगरी में रेट निर्धारित

जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 1050 माैजा की खाली जमीन का रेट चार कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें कृषि योग्य भूमि, औद्योगिक भूमि, आवासीय व व्यावसायिक उपयोग में आनेवाली जमीनों की अलग-अलग दर प्रति डिसमिल निर्धारित की गयी है. आैद्योगिक, व्यावसायिक एवं आवासीय उपयोग में आनेवाली जमीनों की दर में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, वर्ष 2020 के बाद जमीन की दर में यह वृद्धि पांच प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक की गयी है.

अंतिम दिन पुरानी सरकारी दर पर 92 डीड की रजिस्ट्री

ग्रामीण क्षेत्र के जमीन, फ्लैट और मकान के लिए पुरानी सरकारी दर पर रजिस्ट्री का शनिवार (30 जुलाई, 2022) को अंतिम दिन था. निबंधन कार्यालय में पुरानी दर पर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रतिदिन की तरह टोकन जारी किया गया था. रात लगभग नाै बजे तक 92 डीड की रजिस्ट्री हो चुकी थी. उक्त रजिस्ट्री से सरकार को 31,80,612 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है.

Also Read: राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर सवालों के घेरे में आने लगे थे कांग्रेस विधायक, प्रदेश प्रभारी गंभीर

RRDA क्षेत्र के 274 माैजा के फ्लैट और मकान के रेट बढ़े

जिला निबंधक सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर के बाद एक अगस्त से नयी दर प्रभावी हो जायेगी. RRDA के तहत आनेवाले रातू, ओरमांझी, नामकुम, नगड़ी, कांके और अनगड़ा के 274 माैजा के फ्लैट, पक्का मकान और कच्चा मकान की सरकारी दर में बढ़ोतरी की गयी है.

शहरी क्षेत्र में जमीन और फ्लैट के दाम अगले साल बढ़ेंगे

राजधानी रांची के शहरी क्षेत्र में खाली जमीन, फ्लैट व मकान के रेट में अगले साल बढ़ोतरी होगी. अभी इसका समय नहीं हुआ है. वर्तमान सरकारी न्यूनतम दर एक अगस्त 2021 को लागू हुई थी. वर्ष 2023 में नयी दर लागू होगी.

Posted By: Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें