11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : सरकार की मंशा ओबीसी आरक्षण का हक और अधिकार छीनने की : बाबूलाल

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. डॉ रविंद्र राय ने कहा कि ओबीसी मोर्चा से भाजपा को काफी उम्मीद है.

रांची. भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप यादव ने की. मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार निरंकुश हो गयी है. झारखंड में अराजकता का माहौल है. विधि व्यवस्था चरमराई हुई है. भ्रष्टाचार चरम पर है. पंचायत चुनाव में दो साल विलंब करने के बाद भी आरक्षण नहीं दिया. उसी प्रकार ढाई वर्ष बीत गये हैं, लेकिन सरकार नगर निकाय चुनाव नहीं करा रही है. सरकार की मंशा ओबीसी आरक्षण का हक और अधिकार छीनने की है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

पिछड़ा समाज को एकजुट करना है

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि ओबीसी मोर्चा से भाजपा को काफी उम्मीद है. इसलिए पिछड़ा समाज को एकजुट करके पार्टी से जोड़ना है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने आगामी सेवा पखवाड़ा के मद्देनजर ओबीसी मोर्चा को स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर व चिकित्सा शिविर मंडल स्तर पर चलाने का और समाज के प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने और आगामी 31 अगस्त को प्रधानमंत्री के मन की बात बूथ स्तर पर आयोजित करने का निर्देश दिया. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू, राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो व डॉ अमरदीप यादव ने भी विचार रखे. 31 अगस्त को समुदाय की गरिमा के प्रतीक मुक्ति दिवस सभी जिला केंद्रों पर मनाने का निर्णय लिया गया. मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री ईश्वर चंद्र प्रजापति और धन्यवाद ज्ञापन हालदार नारायण शाह ने किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य देवनारायण प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, परमेश्वर चौधरी, उमेश रंजन साहू, अजय शर्मा, प्रदेश मंत्री अजय गुप्ता, इंद्रजीत यादव, विंध्याचल महतो, सुधीर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel