34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पलामू के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का अब पूरी तरह से होगा संचालन

राज्य सरकार ने शिक्षकों व कर्मचारियों के कुल 131 पदों का सृजन कर अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में यह कॉलेज बीआइटी सिंदरी की देखरेख में चल रहा था.

रांची : झारखंड बनने के बाद पहला तथा बीआइटी सिंदरी के बाद राज्य का दूसरा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू के पूरी तरह से संचालन का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, राज्य सरकार द्वारा हजारीबाग में खोले गये यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्ववित्त पोषित इंजीनियरिंग कॉलेज है. वहीं, राज्य में खुले अन्य कॉलेज पीपीपी मोड में चल रहे हैं.

राज्य सरकार ने शिक्षकों व कर्मचारियों के कुल 131 पदों का सृजन कर अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में यह कॉलेज बीआइटी सिंदरी की देखरेख में चल रहा था. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, अटेंडेंट व ड्राइवर की नियुक्ति आउटसोर्स के तहत की जायेगी. इनका न्यूनतम मासिक मानदेय श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा अद्यतन दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर निर्धारित दर से कम नहीं होगा. आउटसोर्स के पद स्वीकृत नहीं समझे जायेंगे, बल्कि आउटसोर्स से सेवा प्राप्त किये जाने के लिए अधिकतम कर्मी की संख्या समझी जायेगी. राज्य कैबिनेट ने भी इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. पदों का सृजन एआइसीटीइ के नियमानुसार किया गया है.

कॉलेज के लिए सृजित पद इस प्रकार हैं

 निदेशक/प्राचार्य (01), प्रोफेसर (06), एसोसिएट प्रोफेसर (15), असिस्टेंट प्रोफेसर (38), वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट (01), लोअर डिवीजन क्लर्क (08), अपर डिवीजन क्लर्क (04), हेड क्लर्क (02), ऑफिस सुपरिटेंडेंट (01), एकाउंट अफसर (01), बिल्डिंग सुपरवाइजर, डिप्लोमा इन सिविल इंजी (01), ड्रेसर सह कंपाउंडर (01), इंस्ट्रक्टर जूनियर (03), फोरमैन, वर्कशॉप (01), असिस्टेंट वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट (01), लैब असिस्टेंट (14), चीफ लैब असिस्टेट (02), मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम, ऑन काॅन्ट्रैक्ट ( 02), कंप्यूटर ऑपरेटर, आउटसोर्स (04) व अटेंडेंट, ड्राइवर आदि आउटसोर्स (25).

विभागवार शिक्षक के पदों का विवरण इस प्रकार है

सिविल (10), मैकेनिकल (11), इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (10), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (16), जियोलॉजी (01), फिजिक्स (02), कैमिस्ट्री (02), मैथेमेटिक्स (03), इंगलिश ह्यूमैनिटीज (02) व मैनेजमेंट एमबीए (01) कुल : 59.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें