Good News| रिम्स में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों के लिए खुशखबरी है. रिम्स शासी परिषद की बैठक में फैसला लिया गया है कि रिम्स में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को मामूली खर्च पर प्राइवेट अस्पतालों जैसी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. रिम्स से नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली और पासआउट छात्रों के लिए भी खुशखबरी है. इनके वेतनमान को 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए करने का फैसला किया गया है. बैठक में कहा गया कि कोरोना संकट के समय नर्सों ने बेहतर काम किया था. पूर्व में 55 नर्सों को नियुक्त किया गया था. वर्तमान में इनकी संख्या 25 है.
होमगार्ड के जवानों में 50 प्रतिशत की होगी कमी
रिम्स में तैनात होमगार्ड के जवानों का भत्ता 500 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 1,088 रुपए कर दिया गया है. इसे देखते हुए अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में तैनात होमगार्ड के जवानों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी की जायेगी. इस कमी को आउटसोर्सिंग पर सुरक्षा एजेंसी से सुरक्षाकर्मी को बहाल कर दूर किया जायेगा. रिम्स प्रबंधन के दोनों विंग में 33 प्रतिशत महिला सुरक्षाकर्मी रहेंगी.
मेडॉल व हेल्थ मैप के साथ करार की होगी समीक्षा
रिम्स में संचालित हेल्थ मैप और मेडॉल के लंबित विपत्रों के भुगतान पर निर्णय लिया गया. वहीं, दोनों एजेंसियों और राज्य सरकार के साथ हुए करार और भुगतान की समीक्षा भी की जायेगी. एकरारनामा की शर्त का आकलन करने के साथ एक महीने में भुगतान किया जायेगा. जांच के लिए एमआरआइ की दूसरी मशीन और लीनियर एक्सीलेटर मशीन की खरीदारी पर भी निर्णय लिया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रिम्स में मामूली खर्च पर निजी अस्पतालों जैसी चिकित्सा सुविधा
झारखंड के लोगों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना होगा. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में ही उन्हें मामूली खर्च पर निजी अस्पतालों जैसी उच्च दर्जे की सुविधाएं मिलेंगी. रिम्स शासी परिषद ने इससे जुड़े कई प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा दी है. इसमें अत्याधुनिक उपचार से लेकर उच्चस्तरीय जांच और मुफ्त दवा शामिल हैं.
डॉक्टरों की प्रोन्नति पर नहीं बनी सहमति
प्रशासनिक भवन में हुई रिम्स जीबी की 59वीं बैठक में 37 एजेंडों में से 16 पर शासी परिषद ने अपनी मुहर लगा दी. डॉक्टरों की प्रोन्नति पर सदस्यों के बीच आम राय नहीं बन सकी. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कमेटी बनाकर निर्णय लेने की बात कही.
डॉ इरफान अंसारी ने की बैठक की अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स में मरीजों को अत्याधुनिक उपचार की सुविधाएं देना लक्ष्य है. इसे हर हाल में पूरा करेंगे. बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु होने पर उन्हें सम्मानजनक विदाई देने का निर्णय लिया गया. इसके लिए रिम्स में 5 नये मोक्ष वाहनों की खरीद प्रक्रिया को मंजूरी दी गयी. साथ ही किसी का देहांत होने पर परिजनों को 5000 रुपये की अंत्येष्टि किट दी जायेगी.
इनडोर मरीजों को सभी दवाएं मुफ्त मिलेंगी
केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं को सही तरीके से लागू की जायेगी और अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद की जायेगी. इनडोर के मरीजों को सभी दवाएं मुफ्त मिलेंगी. कोई दवा बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, टॉप 20 प्रतिशत पीजी स्टूडेंट 3 साल के लिए बांड पीरियड के तहत मेडिकल कॉलेजों में अपना योगदान दे सकेंगे. मौके पर स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, कांके विधायक सुरेश बैठा व अन्य मौजूद थे.
शासी परिषद की बैठक के अहम निर्णय
- राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत पद पर नियुक्त कर्मियों-पदाधिकारियों को सेवानिवृत्ति के उपरांत ग्रेच्युटी राशि का भुगतान वेतन शीर्ष से करने की स्वीकृति
- वेंटिलेटर बेड की संख्या में वृद्धि, ट्रॉमा सेंटर, इमरजेंसी और आइसीयू में वेंटिलेटर युक्त बेड की क्षमता बढ़ायी जायेगी
- हॉस्पिटल मैनेजर, प्रोटोकॉल पदाधिकारी आदि की संविदा पर नियुक्ति की स्वीकृति
- नियमित और सक्षम स्तर से स्वीकृत कर्मियों-पदाधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का लाभ देने का निर्णय
- 10 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी अनुबंध कर्मियों के समायोजन के लिए 30 दिनों के भीतर राज्य सरकार को प्रतिवेदन भेजा जायेगा.
- प्रोन्नति नियमावली निर्माण के लिए जीडीएम और मेडिकल ऑफिसर चिकित्सा संवर्ग की प्रोन्नति के लिए नियमावली बनाने का निर्णय
- कैंसर मरीजों के लिए प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर पीपीपी मोड पर पेट स्कैन की सुविधा
- सीनियर रेजिडेंट्स के रिक्त पदों को विज्ञापन के माध्यम से भरने का निर्णय
- रिम्स के डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक के लिए इवनिंग पेड ओपीडी की संभावना तलाशने के लिए कमेटी बनेगी.
- रिम्स में मरीजों की मृत्यु होने पर व उनके परिजनों द्वारा नेत्रदान-अंगदान करने पर 5,000 रुपये दिये जायेंगे
इसे भी पढ़ें
16 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट
Aaj Ka Mausam: रांची में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, बिजली ठप, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
रांची एयरपोर्ट को नहीं मिली जमीन, देवघर एयपोर्ट की लग गयी लौटरी, लगेगी कैट टू लाइटिंग सिस्टम