14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan: दिवाली से पहले किसानों को खुश करेंगे PM नरेंद्र मोदी, खाते में ट्रांसफर करेंगे 2000 रुपये

PM Kisan 12th Instalment Date: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 17 अक्टूबर 2022 को दिन में 11 बजे पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 17 अक्टूबर को देश की राजधानी नयी दिल्ली के मेला ग्राउंड, IARI Pusa में ‘पीएम किसान सम्मेलन 2022’ को संबोधित करेंगे.

PM Kisan 12th Instalment Date: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली (Deepawali) से पहले देश भर के किसानों को खुश करने जा रहे हैं. जी हां, प्रधानमंत्री 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के पैसे ट्रांसफर करने जा रहे हैं. इस दिन पीएम किसान (PM Kisan) के तहत पंजीकृत किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये की 12वीं किस्त आ जायेगी. कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को यह सूचना दी गयी है.

IARI Pusa में ‘पीएम किसान सम्मेलन 2022’

भारत सरकार की इस संस्था ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 17 अक्टूबर 2022 को दिन में 11 बजे पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 17 अक्टूबर को देश की राजधानी नयी दिल्ली के मेला ग्राउंड, IARI Pusa में ‘पीएम किसान सम्मेलन 2022’ (PM Kisan Sammelan 2022) को संबोधित करेंगे. इसी दिन झारखंड समेत देश भर के किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिये पीएम किसान की 12वीं किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर करेंगे.

Also Read: PM Kisan Yojana: किसानों ने गिनाए पीएम किसान सम्मान निधि के फायदे, 12वीं किस्त के इंतजार ने बढ़ाई चिंता
किसानों को साल में 6,000 रुपये देती है नरेंद्र मोदी सरकार

बता दें कि भारत सरकार किसानों की खेती-किसानी का काम आसान करने के लिए उसके खाते में साल में 6,000 रुपये देती है. सरकार चार-चार महीने के अंतराल पर 2,000 रुपये की तीन किस्तों में इस राशि का भुगतान करती है. किसानों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. झारखंड में भी लाखों किसानों को इस दिन का इंतजार रहता है.

झारखंड में करीब 31 लाख किसान हैं पंजीकृत

बता दें कि अप्रैल-जुलाई 2022-23 में देश में 10,88,35,325 लाभुक थे, जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा मिला था. झारखंड में कुल पंजीकृत किसानों की संख्या करीब 31 लाख है. इनमें से 18,84,792 किसानों के खाते में ही अप्रैल-जुलाई में पीएम किसान सम्मान के पैसे ट्रांसफर किये गये थे. इस बार देखना है कि झारखंड के कितने किसानों को अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel