रांची. स्वतंत्रता सेनानी पुरनचंद विचार मंच ने बुधवार को पुरनचंद की शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन सरस्वती एकेडमी बोड़ेया में किया. अध्यक्षता डॉ रविंद्र कुमार ने की. कहा कि पुरनचंद की जन्म शताब्दी वर्ष में उनके कार्य व विचार आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है. आज से सौ वर्ष पूर्व 1925 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन डालटनगंज के एक गरीब परिवार में जन्म हुआ था. गांधी जी के संपर्क में आने के बाद पूरन चंद 15 वर्ष की उम्र में ही स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय हो गये. पुरनचंद स्वतंत्रता आंदोलन में कई बार जेल गये. संयुक्त बिहार में विधायक व खान मंत्री रहे. कार्यक्रम में डॉ बसंत सिंह, जयनाथ साहू, रेजिस रुंडा, रोहन ठाकुर, अनूप कुमार, प्रिंस कुमार, पवन साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

