वरीय संवाददाता, रांची. राजधानी में ब्राउन शुगर के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर 112.86 ग्राम ब्राउन शुगर और 4.50 लाख रुपये के साथ प्रेमी जोड़ा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले कोतवाली थाना के पुरानी रांची के नूर नगर में पुलिस ने छापा मारा. यहां से बिहार के रोहतास जिला के बड़की खरारी निवासी युवक सूरज कुमार और उसकी प्रेमिका सेजल खान को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 110 ग्राम ब्राउन शुगर और इनके बेड के नीचे से 4.50 लाख रुपये बरामद किये गये. जबकि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के बिड़ला मैदान के पास से रातू रोड निवासी विशाल मित्तल उर्फ हेमंत मित्तल और हिंदपीढ़ी नाला रोड निवासी आरिफ इकबाल को गिरफ्तार किया गया. विशाल के पास से सिल्वर फाइल में लपेटा हुआ तीन पुड़िया में 1.63 ग्राम ब्राउन शुगर और आरिफ के पास से तीन पुड़िया में 1.23 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि सूरज और सेजल खान के बीच प्रेम प्रसंग है. पूछताछ में दोनों ने यह बात कबूल की है. सूरज काफी समय से ब्राउन शुगर लाकर रांची में बिक्री करने का काम करता था. आरोपियों के पास से मोबाइल, बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गया है. पुलिस को सूरज के सहयोगी रोहतास निवासी सोनू साह और पिंटू साह की तलाश है. यह दोनों भाई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है