18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोरूम से चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार

कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटू स्थित टोटो शोरूम में 14 अगस्त को हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है

प्रतिनिधि, कर्रा.

कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटू स्थित टोटो शोरूम में 14 अगस्त को हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने चोरी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेव नगर रांची के चूना भट्ठा कैलाश मंदिर निवासी आशीष कुमार शर्मा, पुनदाग सेल सिटी निवासी सुखदेव कुमार, बस स्टैंड रातू रोड निवासी सोनू कुमार वर्मा और विद्यानगर रोड नंबर तीन ओझा कॉलोनी हरमू निवासी शुभम कुमार उर्फ विक्की शामिल है. पुलिस ने उनके पास से लूट के कई सामान बरामद किये हैं. उक्त जानकारी तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को कर्रा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि एसपी मनीष टोप्पो को गुप्त सूचना मिली थी कि कुलहुटू टोटो शोरूम में चोरी किये गये सामान को अपराधी रांची में बेचने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. जिसमें पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से टोटो की चार बैटरियां, 9000 रुपये नकद, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, एक टेंपो, एक कटर और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सोनू कुमार वर्मा के खिलाफ पहले से ही डोरंडा थाना और कोतवाली थाने में एक-एक मामला दर्ज है. छापेमारी दल में एसडीपीओ, तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, कर्रा के थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जुगेश सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कांत कुमार, एसआई मुकेश कुमार, एसआई भारत भूषण पटेल और सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel