मैक्लुस्कीगंज.
मैक्लुस्कीगंज में छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास खलारी जिप सदस्य सरस्वती देवी ने नारियल फोड़कर किया. खलारी मंडल अध्यक्ष भाजपा अनिल गंझू ने बताया कि रेलवे निर्माण कार्यों सहित क्षेत्र में महापर्व के श्रद्धालुओं की श्रद्धा व बढ़ती भीड़ से छठ घाट संकीर्ण हो जाता था. क्षेत्र के व्रतियों के अनुकूल जगह तलाशने के पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र गारतुवा टोला कोनका में थाना के निकट छठ घाट का निर्माण 15वें वित्त आयोग निधि से जल्द कराया जायेगा. मौके पर शशि साहू, जितेंद्रनाथ पांडेय, विजय गुप्ता, सुबोध रजक, किशुन लोहरा, अनिल गंझू, पवन साहू, प्रदीप यादव, कुलदीप साहू, राधेश्याम प्रसाद, गोकुल गोप सहित संवेदक कर्मी मौजूद थे.फोटो 1 – शिलान्यास करते समर्थकों के साथ जिप सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

