चान्हो.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) की बैठक गुरुवार को करकट में प्रदेश सचिव राजेश उरांव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें चान्हो प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. कमेटी का प्रखंड अध्यक्ष मुकेश मुंडा , उपाध्यक्ष होसने उरांव, सचिव अशोक महली, बसंत उरांव, अशोक गोप, जगरनाथ भगत, नंदलाल साहू व जालिम सिंह को कार्यकारिणी में शामिल किये गये. माजिद आलम को प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष व जहरूदीन अंसारी को सचिव बनाया गया. पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शिव उरांव ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बगैर किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर चलनेवाली पार्टी है. कार्यकर्ता इसके नीति सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाएं और पार्टी को पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करें. संचालन शक्ति प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर अरविंद लोहरा, प्रवीण गोप, देव कुमार गोप, वीरेंद्र उरांव, मुन्ना लोहरा, मंजूर आलम, अयूब अंसारी, नीरज, त्रिपुरारी तिवारी, सत्तार अंसारी, देवेंद्र महली सहित मौजूद थे.चान्हो 1, बैठक में बोलते प्रदेश अध्यक्ष.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

