वरीय संवाददाता, (रांची). डुमरदगा स्थित मनन विद्या स्कूल के हॉस्टल में रहनेवाले दसवीं के पांच छात्र डिस्कवरी चैनल देख कर एडवेंचर करने शनिवार की देर रात साढ़े 12 बजे जुमार नदी पहुंचे. इसी क्रम में पांचों दोस्त नदी में घुसे. इनमें से दो पानी की गहराई को देखते हुए बाहर निकल गये. जबकि दो छात्र तैर कर नदी के उस पार जाना चाह रहे थे. इसी क्रम में दोनों डूबने लगे. यह देख पीयूष उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया. इसके बाद वह पानी के तेज बहाव में बह गया. पीयूष तैरना जानता था, इसलिए उसके दोस्तों ने समझा कि वह तैर कर बाहर निकल जायेगा, लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाया. वहीं वे दोनों किसी प्रकार नदी से बाहर निकल गये. उक्त जानकारी पुलिस व स्कूल प्रबंधन ने दी.
रविवार सुबह पांच बजे से स्थानीय गोताखोरों ने शुरू पीयूष की तलाश
पीयूष की तलाश रविवार की सुबह पांच बजे से स्थानीय गोताखोरों ने शुरू की. इसके बाद दोपहर 12 बजे एनडीआरएफ की टीम पहुंंची और देर शाम तक उसकी तलाश करती रही. अंधेरा होने के कारण उसकी तलाश बंद कर दी गयी. सोमवार को फिर उसकी तलाश की जायेगी.पुलिस ने कहा कि पीयूष जहां डूबा वहां की गहराई करीब 20 फीट है. साथ ही वहां भंवर भी है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी संजीव बेसरा, सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पीयूष के दोस्तों से घटना की जानकारी ली. स्कूल प्रबंधन ने गया निवासी पीयूष के परिजनों को फोन से घटना की जानकारी दी. पीयूष के पिता मंटू सिंह अपनी पत्नी व अन्य रिश्तेदारों के साथ गया से रांची पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनका एक और पु्त्र इसी स्कूल में नौवीं का छात्र है. पांच छात्रों में दो बिहार, दो सोनाहातू व एक लोहरदगा का रहनेवाला है.क्या है मामला
स्कूल प्रबंधन व छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात 12:30 बजे पांच छात्र स्कूल के सेंकेड फ्लोर स्थित हॉस्टल की खिड़की के छज्जे पर चढ़ कर बेडशीट के सहारे नीचे उतरे और स्कूल की ऊंची चहारदीवारी की ईंटें खिसका कर पड़ोस की जमीन में घुसे वहां भी बाउंड्री में तार लगा था, जिसे पार करते हुए सभी जुमार नदी के पास पहुंच गये.गया निवासी पीयूष स्कूल में एनसीसी का हेड है
स्कूल के शिक्षक ने बताया कि पीयूष सिंह वर्मा बहुत अनुशासित छात्र है. वह स्कूल में एनसीसी का हेड ब्वॉय है. उसके बेहतर आचरण के कारण उसे बेस्ट बोर्डर का पुरस्कार मिला है, साथ ही अनुशासन के लिए उसे रेड टाई से सम्मानित किया गया है. इससे पहले वह गया के डीपीएस स्कूल में पढ़ता था. उसकी मां मुखिया और पिता पूर्व सैनिक हैं.मनन विद्या स्कूल की प्राचार्या ने कहा
प्राचार्या रेखा नायडू ने कहा कि छात्र पीयूष सिंह वर्मा के स्कूल से गायब होने की सूचना के बाद उसकी तलाश जारी है. इसके लिए उन्होंने प्रशासन से मदद् मांगी है. पुलिस ने पीयूष के साथ गये चार अन्य दोस्तों से भी पूछताछ की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है