डकरा.
एनके एरिया से पांच सीसीएल कर्मी शनिवार को सेवानिवृत्त हुए. उनके सम्मान में वीआइपी क्लब डकरा में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. डकरा अस्पताल से डाॅ अनिता साल्कर, केडीएच से इपी फीटर धोबा बेहरा, चूरी से सीनियर लाइनमैन प्रवेश मोची, महाप्रबंधक ईकाई से चालक जीतू सिंह, रोहिणी से डंपर ऑपरेटर दिनेश मंडल सेवानिवृत्त हो गये. धोबा बेहरा एरिया के ऐसे मजदूर थे, जिन्हें सीसीएल का धरोहर समझा जाता रहा है. वे बगैर रुके घंटों शंख फूंकने की कला में माहिर थे. ओडिशा के रहनेवाले धोबा के इस कला के बारे में लोगों को तब पता चला जब, 2008 में प्रभात खबर ने उनकी कला से संबंधित एक रिपोर्ट छापी. महाप्रबंधक एवं अन्य श्रमिक प्रतिनिधियों ने सभी को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. महाप्रबंधक ने कहा कि अनुभवी कामगारों के सेवानिवृत्त होने पर एक बड़ा गैप सिस्टम में बन जाता है जिसे भावी पीढ़ी को भरने में काफी समय लग जाता है. इस अवसर पर क्षेत्र के सभी अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर प्रतिनिधि मौजूद थे.31 डकरा 01, सम्मान समारोह में शामिल लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है