19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: जमीन विवाद में गोलीबारी मामले में 2 शूटर समेत 10 अरेस्ट, हथियार बरामद

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान महादेव मंदिर के पास दर्जन राउंड गोली चली. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में गोली चली है. जिसमें दो लोग घायल हो गए. फिलहाल, दोनों का इलाज गुरुनानक अस्पताल में चल रहा है.

नामकुम, राजेश वर्मा : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत केतारी बगान महादेव मंदिर के समीप स्थित जमीन के विवाद में दर्जन राउंड गोली चली. जिसमें आशीष सिंह (कांके निवासी) और राहुल (कृष्णापुरी निवासी) घायल हो गए. दो गोली अशीष के पैर और एक गोली राहुल के पैर में लगी है. दोनों का इलाज गुरुनानक अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष के अजय जोसेफ खलखो एवं ग्रेस खलखो ने अशोक पासवान एवं उनके लोगों पर मारपीट एवं फायरिंग करने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरे पक्ष के रंजीत पाहन (पिता स्व कमल पाहन) ने जमीन को अपना बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो शूटरों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से फायरिंग में प्रयुक्त दो हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.

सूचना मिलते ही एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित, नामकुम थाना क्षेत्र प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली, चुटिया थाना प्रभारी बेंकटेश प्रसाद, लोअर थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने एक युवक, चार महिला को हिरासत में लिया है. वहीं संदेह के आधार पर दो बाइक जब्त किया है.

पहला पक्ष के ग्रेसी खलखो का कहना है कि विवादित 1.44 जमीन भुईहरी है जो उनके नाम पर 1929 से कब्जे में है. जमीन पर हरमू निवासी अशोक पासवान और रंजीत पाहन कब्जा कर रहे हैं. विरोध करने पर मारपीट किया जाता है और जान से मारने की धमकी दी जाती है. दोनों दबंगों और शूटरों को लाकर जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं. शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली की अशोक पासवान और रंजीत पाहन 50-60 दबंग महिला पुरुषों को लेकर उक्त जमीन पर काम करवा रहे हैं. उनके साथ कुछ शूटर भी है. जाकर काम रोकने को कहा तो सभी मिलकर मारपीट करने लगे. उनके साथ आएं प्रवेश कुमार और अन्य ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें आशीष के पैर में दो और राहुल के पैर में एक गोली लगीं. फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई. दूसरे पक्ष की ओर से पत्थरबाजी की गई. जिसमें कई अन्य लोग भी घायल हो गए.

Also Read: गुमला में दिल दहला देने वाला मामला, धान कूटने के दौरान मशीन में फंसा महिला का सिर, हुआ धड़ से अलग
थाना से लेकर मुख्यमंत्री तक लगाईं फरियाद किसी ने नहीं सुना

भुक्तभोगी महिला ने बताया कि मामले को लेकर नामकुम थाना, ग्रामीण एसपी, एसएसपी, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री तक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन न्याय नहीं मिला. एसडीओ कार्यालय से नोटिस भी जारी किया गया जिसे नामकुम थाना में दिया गया. इसके बावजूद काम नहीं रोका गया. महिला ने नामकुम पुलिस के संरक्षण में जबरदस्ती कब्जा करवाने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel