27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरे फंसे झारखंड फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन, लालपुर थाना में FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

Jharkhand Film Festival : रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित छठे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ्फा) के चेयरमैन के खिलाफ लालपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.

Jharkhand Film Festival : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित छठे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ्फा) के चेयरमैन के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है. जिफ्फा के चेयरमैन ऋषि प्रकाश मिश्रा के खिलाफ लालपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह एफआइआर कार्यपालक दंडाधिकारी जफर हसनात ने दर्ज करवायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि, जिफ्फा के आयोजन में संस्था के चेयरमैन ने बिना किसी अनुमति के झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीरों और राज्य के लोगो (प्रतिक चिन्ह) का इस्तेमाल किया. यह कानूनन गलत है.

जिफ्फा के आयोजन पर प्रशासन ने लगायी रोक

झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ्फा) के आयोजन पर प्रशासन ने दूसरे दिन रविवार को ही रोक लगा दी थी. प्रशासन का कहना था कि इस आयोजन को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गयी थी. प्रशासन ने बताया कि आयोजक ने आवेदन दिया था, लेकिन उनको अनुमति प्रदान नहीं की गयी थी. इसके अलावा मोरहाबादी मैदान में किसी भी आयोजन को लेकर एक फीस निर्धारित है, उसका भुगतान भी नहीं किया गया था.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

कलाकारों में दिखी नाराजगी

फिल्म फेस्टिवल के अचानक से रद्द होने के कारण बाहर से आए कलाकारों में नाराजगी भी देखने को मिली थी. कई बड़े कलाकारों को इस फिल्म फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया गया था. कई कलाकार आयोजन स्थल पर भी पहुंच चुके थे, लेकिन कार्यक्रम रद्द होने की खबर पाकर वापस लौट गए. वहीं इस फिल्म फेस्टिवल में हजारों की संख्या में फैंस भी पहुंचे थे. जिन्हें कार्यक्रम रद्द होने के कारण निराश होकर वापस लौटना पड़ा.

इसे भी पढ़ें :

पलामू के 13 क्रशरों का होगा लाइसेंस रद्द, IFS की गाड़ी रोकने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जानें पूरा मामला

धनबाद में रहस्यमयी आग से दहशत, अंशुमान का परिवार घर छोड़ने को मजबूर

Viral Video: सिर्फ 1 रुपये में VIP रूम! 5 रुपये में ब्रेकफास्ट, 25 में लंच और चाय-छाछ फ्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें