मैक्लुस्कीगंज.
थाना क्षेत्र के लपरा मल्लार टोला में शुक्रवार को एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें दो लोग गंभीर व छह लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे की बतायी जाती है. इस बाबत मैक्लुस्कीगंज थाना में भुक्तभोगी बिट्टू मल्लार ने लिखित आवेदन दिया है. उसने आवेदन में बताया है कि शुक्रवार की सुबह पास में ही रहनेवाले बिनु मल्लार, सुबस्ती देवी, मनीता देवी सहित अन्य लोगों ने घर में घुस कर मारपीट कर दी. मारपीट में बबलू मल्लार की गर्भवती पत्नी बबिता देवी को गंभीर चोटें लगी है. वहीं तर्गनि देवी के सिर में, जीतराम मल्लार के दाहिनी आंख सहित राजकिशुन मल्लार को पीठ में गंभीर चोटें लगी है. बिट्टू ने बताया कि मारपीट करनेवाला बिनु मल्लार रिश्ते में चाचा है. मामला जमीन विवाद का है. उधर मारपीट को लेकर दूसरे पक्ष बिनु मल्लार ने भी थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है