सिल्ली. सिल्ली प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों की बैठक तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बैठक में स्कूल के विकास और छात्राओं की शिक्षा बेहतर बनाने पर चर्चा की गई. वहीं सम्मान समारोह में मेट्रिक परिक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी व प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक उपस्थित थे. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मानव का सबसे बड़ा हथियार और ढाल है. शिक्षित व्यक्ति ही परिवार, समाज और देश का विकास कर सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानापिका बिनीता महतो ने की. संचालन सुनील महतो ने किया. इस मौके पर मुखिया सीमा कुमारी गोंझु, सीआरपी रूबी सिंह देव, विंध्याचल राय, शिक्षक बबलू महतो, संदीप कुमार, आकाश कुम्हार, लक्ष्मी प्रिया, ममता बुकरू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है