17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : मंत्री की घोषणा के चार माह बाद भी किसानों को नहीं मिली अतिरिक्त बोनस राशि

धान क्रय की शुरुआत करते हुए मंत्री ने प्रति क्विंटल 100 रुपये अतिरिक्त बोनस देने की थी घोषणा. धान क्रय का काम फिलहाल बंद, केंद्र से 30 अप्रैल तक धान खरीद को लेकर मांगी गयी है अनुमति.

रांची. खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान क्रय की शुरुआत 15 दिसंबर को की थी. साथ ही किसानों को प्रति क्विंटल 100 रुपये अतिरिक्त बोनस दिलाने की घोषणा की थी. लेकिन, घोषणा के चार माह बाद भी किसानों को अतिरिक्त बोनस राशि नहीं मिली है. फिलहाल 15 अप्रैल से राज्य में धान क्रय का काम बंद हो गया है. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर धान खरीद की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने का आग्रह किया है, लेकिन इस संबंध में केंद्र सरकार से फिलहाल अनुमति नहीं मिली.

न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2300 रुपये निर्धारित किया गया था

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने किसानों से साधारण धान खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2300 रुपये निर्धारित किया था. वहीं, राज्य सरकार की ओर से किसानों को 100 रुपये बोनस देने का निर्णय कैबिनेट से लिया गया था. इस निर्णय के आलोक में किसानों को 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से राशि का भुगतान किया जा रहा है. लेकिन, धान क्रय की शुरुआत करते हुए विभागीय मंत्री ने प्रति क्विंटल 100 रुपये अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की थी. राज्य में अब तक 54.758 किसानों से 35.83 लाख क्विंटल धान की खरीद की गयी है. यह निर्धारित लक्ष्य 60 लाख क्विंटल का लगभग 58 प्रतिशत है. किसानों को फिलहाल 557.82 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. पहली किस्त के तौर किसानों को 353 करोड़ व दूसरी किस्त के तौर 189 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel