रांची. राज्य के लगभग सभी जिलों में गुरुवार को दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ. कई जगहों पर तेज हवा के साथ गर्जन व छिटपुट बारिश हुई. लोहरदगा में पांच मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची में भी दोपहर बाद तेज हवा चली व आकाश में बादल छाये रहे. कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश भी हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया. देर रात गढ़वा, गुमला, सिमडेगा व पश्चिम सिंहभूम में भी बारिश हुई.
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, शुक्रवार को भी गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका व पाकुड़ जिलों को छोड़ कर अन्य कई जिलों में गर्जन के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. एक-दो जगहों पर तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने के संकेत हैं. पांच अप्रैल से मौसम साफ हो जायेगा. रामनवमी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. श्री आनंद ने बताया कि सात अप्रैल से एक बार फिर आकाश में बादल छायेंगे व छिटपुट बारिश हो सकती है. यह बदलाव खास कर संताल परगना के इलाके में देखने को मिल सकता है.राजधानी का तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस
गुरुवार को पाकुड़ जिला सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सभी जिलों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है