प्रतिनिधि, अनगड़ा.
बेंती पैना पहाड़ में गुरुवार को आयोजित 32वां विश्व पर्यावरण मेला में आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में लोग जुटे. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मानव व प्रकृति में अनोन्याश्रय संबंध है. प्रकृति संतुलन के लिए पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है. हमें अपने जल, जंगल, जमीन, चरित्र व आनेवाले भविष्य को सुरक्षित रखना है. कहा कि केंद्र सरकार इस क्षेत्र में महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एकलव्य विद्यालय का संचालन शीघ्र शुरू करेगी. भवन निर्माण कार्य पूरा होनेवाला है. आप सभी अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ायें. मेला में प्रसिद्ध नागपुरी कलाकारों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर भाजपा के जैलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, प्रो सत्यदेव मुंडा, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, डॉ अमर कुमार चौधरी, रामसाय मुंडा, सुनील महतो, अध्यक्ष सोहन मुंडा, लालजी बेदिया, अरुण मुंडा, इमा देवी, सुनीता देवी, राजेंद्र मुंडा, विजय मुंडा, बालकराम मुंडा, अशोक बेदिया, सविता देवी, दिलीप मिर्धा, अजय करमाली, अजय मुंडा, रोशन बेदिया, तीरथ पाहन, बानेश्वर मुंडा, दीपक मुंडा, गंगा मुंडा, गणेश भोगता आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है